लखनऊ: रमजान का महीना अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. ऐसे में बाजारों में एक तरफ ईद की खरीदारी शुरू हो रही है तो दूसरी तरफ इबादत से जुड़े सामानों की भी बिक्री में खूब इजाफा हो रहा है. इसी के चलते इन दिनों पुराने लखनऊ की बाजारों में कुरान बॉक्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन कुरान बॉक्स की कई खासियतें हैं. इनकी वजह से बेहतरीन कामदार और नक्काशी किए हुए कुरान बॉक्स कुरान रखने के लिए लोगों पसंद आ रहे हैं.
इबादतों, रहमतों और बरकतों का महीना रमजान भले ही खत्म होने में चंद दिन ही क्यों न बाकी हों, लेकिन बड़े पैमाने पर मुसलमान अपनी साल भर की इबादत के लिए इबादतों से जुड़े साजो-सामान की खूब खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. इन दिनों लखनऊ के मुस्लिम आबादी वाले चौक इलाके की बाजारों में कुरान बॉक्स की मांग में इजाफा हुआ है.
वैसे तो बाजारों में कई प्रकार के कुरान बॉक्स इन दिनों मांग में हैं लेकिन सबसे नायाब है काबा शरीफ की तरह दिखने वाला कुरान बॉक्स, जिसके अंदर कुरान रखने के साथ कुरान पढ़ने के लिए रेहल का भी इंतजाम है. लखनऊ की चौक बाजार के दुकानदार बताते हैं कि रमजान में इस कुरान बॉक्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा हज के सफर के वक्त भी इबादत से जुड़े सामानों की बिक्री तेज हो जाती है.
गौरतलब है कि लखनऊ में रमजान के पाक और मुकद्दस महीने में बड़े पैमाने पर बाजारों में बिक्री तेज हो जाती है, जिसमें इबादत से जुड़े सामान की भी खरीद-फरोख्त में बढ़ोतरी होती है. खासतौर से टोपी, जानमाज, तस्बीह, क़ुरान जैसे सामान बड़ी तादाद में लोग दूर-दराज से लखनऊ की बाजारों में खरीदने आते हैं.