लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यक युवाओं के लिए रोज़गार का खज़ाना खोलने जा रही है. यूपी में 16 नवंबर से शुरू होने वाले विशेष रोज़गार मेले में 50 कंपनियां, पांच हज़ार नौकरियां लेकर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में कैंप (Special job fairs in Muslim dominated areas) लगाकर नौकरी देंगी. राजधानी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके खदरा स्थित शिया पीजी काॅलेज से इसका आगाज़ होगा. इस खास मौके पर मंत्री दानिश आजाद खुद पहुंचकर रोज़गार मेले का उद्घाटन करेंगे.
'योगी सरकार का हाथ नौजवानों के साथ' नारे को बल देते हुए बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और सेवायोजन विभाग एक साथ मिलकर अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि योगी सरकार नौजवानों के तरक्की के लिए हमेशा पूरी ईमानदारी से काम करती आ रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए विशेष रोजगार मेले लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 16 नवंबर को लखनऊ के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र खदरा के शिया डिग्री पीजी कॉलेज में होगी.
दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि इस अल्पसंख्यक रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां लगभग 5000 नौकरियां लेकर आ रही हैं, जिनके साक्षात्कार के बाद नियुक्ति पत्र भी उसी दिन दिया जाएगा. योगी सरकार का हाथ युवाओं के साथ इसी सोच के साथ सरकार काम कर रही है और सरकार के कार्य का सीधा सकारात्मक असर आज समाज में दिख रहा है, जिस तरीके से योगी सरकार ने नौजवानों को अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार देने का वादा किया था, उस पर पूरी तरीके से हमारी योगी सरकार खरी उतरी है. रोजगार मेले की विशेषता बताते हुए दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मेले में 5000 वैकेंसी तो हैं ही, साथ ही जो नौजवान अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनको भी प्रोत्साहित करने के लिए यहां पर स्टार्टअप के लिए विभिन्न बैंकों के काउंटर्स भी लगेंगे.
यह भी पढ़ें : AKTU के परीक्षा के नाम पर छात्रों से धन उगाही करने वालों पर दर्ज होगा FIR