लखनऊ : प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने राजधानी लखनऊ के सिंचाई सभागार में नहरों के पुल-पुलिया की मरम्मत व सिल्ट सफाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. अभियंताओं को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आम जनता के साथ-साथ किसानों को आने-जाने में समस्या होती है, इसलिए इनकी मरम्मत होनी चाहिए.
नहरों पर हैं 70 हजार से अधिक पुल-पुलिया
प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की नहरों पर 70,000 से अधिक पुल-पुलिया हैं. विभाग की कुछ नहर की पुलिया डेढ़ सौ सालों से अधिक पुरानी हैं. इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए 300 करोड़ रुपए की धनराशि की व्यवस्था की जा चुकी है. और यह सिंचाई विभाग के इतिहास में पहली बार पुल व पुलियों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाए जाने का फैसला लिया गया है.
बताते चलें कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. और यही कारण है कि किसानों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. जिससे किसानों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.