लखनऊ: मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं तो रविवार को आपके पास अच्छा मौका है. जिला प्रशासन की ओर से रविवार को विशेष बूथ दिवस का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष के पूरे हो रहे हैं तो आप मतदाता बनने के लिए निकटतम मतदान केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं. अभय किशोर सहायक जिला निर्वाचन ने ईटीवी भारत को जानकारी दी कि राजधानी लखनऊ के 1454 मतदान केंद्रों पर रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बीएलओ मौजूद रहेंगे, जिनसे मिलकर मतदाता सूची में नाम बनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है.
नए युवाओं को भी मिलेगा मौका
4 दिसंबर 2020 को चुनाव आयोग की ओर से पत्र जारी कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को 22 जनवरी 2021 तक करने के निर्देश जारी किए गए थे. इससे पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को दिसंबर 2020 तक पूरा करना था. यदि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य दिसंबर 2020 तक ही किया जाता तो उसमें 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवकों को ही मतदाता बनने का मौका मिलता है, लेकिन अब जब मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को 22 जनवरी 2021 तक पूरा करना है तो ऐसे में 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को भी मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा.
3 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
वीडियो फाइनेंस नोडल पंचायती चुनाव विपिन ने बताया कि नए निर्देशों के तहत हमें 22 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन करना है. इससे पहले 3 जनवरी 2021 तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचन नामावलियों का निरीक्षण किया जाएगा. 3 जनवरी 2021 तक 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी निर्वाचित के दावे स्वीकार किए जाएंगे. 4 जनवरी से 11 जनवरी तक प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. 12 जनवरी 2021 से 21 जनवरी 2021 तक नई मतदाता सूची तैयार की जाएगी, जिसमें 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को भी जोड़ा जाएगा. 22 जनवरी को तैयार फाइनल मतदाता सूची को प्रकाशित किया जाएगा.