लखनऊ: समाजवादी पार्टी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. विधायक रह चुके नफीस अहमद का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून देश विरोधी है. संविधान विरोधी है.
सपा का नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन
- सपा नागरिकता संशोधन कानून को देश और संविधान विरोधी करार देते हुए प्रदर्शन कर रही.
- सपा ने इस कानून को काला कानून करार दिया है.
- काले कानून के खिलाफ छात्रों ने आवाज उठाई तो पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की.
- पुलिस ने छात्रों पर कार्रवाई करते हुए लाठियां बरसाईं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: CAA के विरोध में सपा विधायकों ने विधानभवन में दिया धरना
छात्रों ने संविधान के हद में रहकर कानून का विरोध किया. इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कभी किसी सरकार ने दमनकारी नीति नहीं अपनाई. हम ऐसी सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ धरना दे रहे हैं. हम इस सरकार को उखाड़ फेंकने की नियत से जनता के बीच भी जाएंगे.
-नफीस अहमद, सपा नेता