ETV Bharat / state

कोरोना की आड़ में पैसों का बंदरबांट कर रही है सरकार: नरेश उत्तम

यूपी सपा प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर कोरोना की आड़ में पैसों के बंदरबांट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सरकार प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है.

lucknow news
योगी सरकार पर पैसों के बंदरबांट का आरोप
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:43 PM IST

लखनऊ: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सरकार लगातार हवा-हवाई घोषणाएं कर रही है. प्रदेश सरकार ने फरवरी 2020 में चौथा बजट पास कराया, लेकिन बजट में प्रावधानित धनराशि से विकास के क्या-क्या काम हुए, सरकार इसका जबाव दे. उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना वैश्विक महामारी की आड़ में पैसों का बंदरबांट किया गया है.

जनता की आंखों में धूल झोंक रही सरकार
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी योजना की प्रगति की समीक्षा नहीं कर रहे हैं और न ही विभागों के मंत्री अपने-अपने विभागों के कार्यों की समीक्षा कर असलियत का पता लगाते हैं. योगी सरकार सिर्फ अखबारों और चैनलों में हवा-हवाई बातें करते हैं. सरकार पूर्व की समाजवादी सरकार में हुए कामों को अपना काम बताकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है.

'किसान आत्महत्या करने को मजबूर'
भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के जो तरीके बता रही है, वे हास्यास्पद हैं. उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल और बिजली के दामों में भारी वृद्धि से किसानों की फसलों (पैदावार) की लागत बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार फसलों का मूल्य नहीं बढ़ा रही है. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा कृषि प्रदेश है और सबसे ज्यादा लघु-सीमान्त किसान हैं. ऐसे में भाजपा सरकार किसानों का शोषण कर अन्नदाताओं को आत्महत्या करने को मजबूर कर रही है.

'फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए सरकार'
समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहना है कि देश-प्रदेश के दोनों मुखिया किसानों के दर्द को समझ नहीं पा रहे हैं, इसलिए किसानों की स्थिति चिन्ताजनक और भयावह होती जा रही है. हमारी सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश के किसानों की पैदावार गन्ना-गेहूं, धान के समर्थन मूल्य में लागत के हिसाब से वृद्धि करे. इसके साथ ही हजारों करोड़ के बकाए को ब्याज सहित भुगतान किया जाए.

लखनऊ: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सरकार लगातार हवा-हवाई घोषणाएं कर रही है. प्रदेश सरकार ने फरवरी 2020 में चौथा बजट पास कराया, लेकिन बजट में प्रावधानित धनराशि से विकास के क्या-क्या काम हुए, सरकार इसका जबाव दे. उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना वैश्विक महामारी की आड़ में पैसों का बंदरबांट किया गया है.

जनता की आंखों में धूल झोंक रही सरकार
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी योजना की प्रगति की समीक्षा नहीं कर रहे हैं और न ही विभागों के मंत्री अपने-अपने विभागों के कार्यों की समीक्षा कर असलियत का पता लगाते हैं. योगी सरकार सिर्फ अखबारों और चैनलों में हवा-हवाई बातें करते हैं. सरकार पूर्व की समाजवादी सरकार में हुए कामों को अपना काम बताकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है.

'किसान आत्महत्या करने को मजबूर'
भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के जो तरीके बता रही है, वे हास्यास्पद हैं. उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल और बिजली के दामों में भारी वृद्धि से किसानों की फसलों (पैदावार) की लागत बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार फसलों का मूल्य नहीं बढ़ा रही है. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा कृषि प्रदेश है और सबसे ज्यादा लघु-सीमान्त किसान हैं. ऐसे में भाजपा सरकार किसानों का शोषण कर अन्नदाताओं को आत्महत्या करने को मजबूर कर रही है.

'फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए सरकार'
समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहना है कि देश-प्रदेश के दोनों मुखिया किसानों के दर्द को समझ नहीं पा रहे हैं, इसलिए किसानों की स्थिति चिन्ताजनक और भयावह होती जा रही है. हमारी सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश के किसानों की पैदावार गन्ना-गेहूं, धान के समर्थन मूल्य में लागत के हिसाब से वृद्धि करे. इसके साथ ही हजारों करोड़ के बकाए को ब्याज सहित भुगतान किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.