बरेली : शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी के मामले में बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी व्यक्त की है. कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न करें. सर्वे का मतलब यह नहीं होता कि किसी से मस्जिद छीन ली जाएगी. कानून पर भरोसा रखें. इस्लाम भी शांति का पैगाम देता है.
संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस पर अराजक भीड़ ने पथराव किया है. इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. इस घटना पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि अभी वहां पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई है. भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए हैं तो संभाल के तमाम मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि ऐसा हरगिज ना करें. कहीं तोड़फोड़ या पथराव करना, भारी भीड़ के साथ इस तरह का विरोध प्रदर्शन करना मुनासिब नहीं है. सब्र से काम लें और हर सूरत में अमन-शांति को बनाए रखें. कहा कि जामा मस्जिद बड़ी ऐतिहासिक मस्जिद है. कोर्ट से भी जीत हमारी ही होगी.
बता दें कि 19 नवंबर को संभल की जिला कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. उसी दिन कोर्ट कमीशन ने सर्वे भी किया था. इसके चार दिन बाद आज रविवार को फिर से सर्वे शुरू हुआ. जब टीम मस्जिद के अंदर सर्वे कर रही थी तो बाहर जमा भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उपद्रवियों ने कई पुलिसकर्मियों की बाइक में तोड़फोड़ की और कारों में आग लगा दी.