ETV Bharat / state

BJP सरकार में बढ़ा क्राइम का ग्राफ, CM का जीरो टॉलरेंस बड़े जीरो में बदला: अखिलेश - जीरो टॉलरेंस बड़े जीरो में बदला

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. सीएम का जीरो टॉलरेंस एक बड़े जीरो में बदल गया है.

etv bharat
एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:33 PM IST

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सीएम का जीरो टॉलरेंस एक बड़े जीरो में बदल कर रह गया है. बीजेपी राज में उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है. माफिया, पुलिस और शासन की मिलीभगत से समस्त न्यायिक और संवैधानिक मर्यादाएं टूट कर छिन्न-भिन्न हो रही हैं. लोगों में दहशत है. प्रदेश में भय और असुरक्षा का वातावरण है.

एसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने जारी बयान में कहा कि बेटियों के रात 12 बजे भी गहने पहनकर सुरक्षित बाहर निकलने का दावा करने वाले सत्ताधीशों के राज में बेटियों का जीना दुश्वार हो गया है. मेरठ में घर से बाहर तक मनचले बहन, बेटियों और महिलाओं को परेशान करते हैं. मुख्यमंत्री योगी का एंटी रोमियों स्क्वाड कहीं दिखाई नहीं पड़ता है. अकेले लाल कुर्ती क्षेत्र में छेड़छाड़ की पांच घटनाएं घटीं हैं. गोमतीनगर लखनऊ में भाई के सामने बहन से छेड़छाड़ की गई. वाराणसी में 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. फूलपुर प्रयागराज में ठोकरी गांव में दादी-पोते की हत्या कर दी गई.

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन पर जनता को भयमुक्त करने की जिम्मेदारी है, वही जब रक्षक की जगह भक्षक की भूमिका में दिखे तो जनता कहां न्याय की गुहार करें. बरेली में एक सिपाही ने एक युवती की मोबाइल और स्कूटी तोड़ दी. खागा फतेहपुर में स्कूटी गांव की एक बालिका को बहला फुसलाकर युवक भगा ले गया.

लड़की का पिता तीन महीने से नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए अधिकारियों के चक्कर काटता रहा. लेकिन पुलिस ने बरामदगी तो दूर मामले की जांच भी करना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने कहा कि मथुरा के गोवर्धन में एक 9 साल के बच्चे की अपहरण के बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई. लखनऊ जिले में युवा सपा नेता की पीजीआई क्षेत्र में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गुडम्मा थाना क्षेत्र में सरेराह कार सवारों पर फायरिंग की घटना के बाद सब्जी मंडी में महिला की दबंगों ने पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने बढ़ाया यूपी पुलिस आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण आयोग का कार्यकाल

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सच तो ये है कि बीजेपी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रदेश में अपराधों में बाढ़ आ गई है. जनता की कही सुनवाई नहीं हो रही है. सत्ता के मद में बीजेपी इतना चूर हो गई है कि उसे अब कायदे कानून या संविधान की कोई परवाह नहीं रह गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सीएम का जीरो टॉलरेंस एक बड़े जीरो में बदल कर रह गया है. बीजेपी राज में उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है. माफिया, पुलिस और शासन की मिलीभगत से समस्त न्यायिक और संवैधानिक मर्यादाएं टूट कर छिन्न-भिन्न हो रही हैं. लोगों में दहशत है. प्रदेश में भय और असुरक्षा का वातावरण है.

एसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने जारी बयान में कहा कि बेटियों के रात 12 बजे भी गहने पहनकर सुरक्षित बाहर निकलने का दावा करने वाले सत्ताधीशों के राज में बेटियों का जीना दुश्वार हो गया है. मेरठ में घर से बाहर तक मनचले बहन, बेटियों और महिलाओं को परेशान करते हैं. मुख्यमंत्री योगी का एंटी रोमियों स्क्वाड कहीं दिखाई नहीं पड़ता है. अकेले लाल कुर्ती क्षेत्र में छेड़छाड़ की पांच घटनाएं घटीं हैं. गोमतीनगर लखनऊ में भाई के सामने बहन से छेड़छाड़ की गई. वाराणसी में 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. फूलपुर प्रयागराज में ठोकरी गांव में दादी-पोते की हत्या कर दी गई.

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन पर जनता को भयमुक्त करने की जिम्मेदारी है, वही जब रक्षक की जगह भक्षक की भूमिका में दिखे तो जनता कहां न्याय की गुहार करें. बरेली में एक सिपाही ने एक युवती की मोबाइल और स्कूटी तोड़ दी. खागा फतेहपुर में स्कूटी गांव की एक बालिका को बहला फुसलाकर युवक भगा ले गया.

लड़की का पिता तीन महीने से नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए अधिकारियों के चक्कर काटता रहा. लेकिन पुलिस ने बरामदगी तो दूर मामले की जांच भी करना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने कहा कि मथुरा के गोवर्धन में एक 9 साल के बच्चे की अपहरण के बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई. लखनऊ जिले में युवा सपा नेता की पीजीआई क्षेत्र में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गुडम्मा थाना क्षेत्र में सरेराह कार सवारों पर फायरिंग की घटना के बाद सब्जी मंडी में महिला की दबंगों ने पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने बढ़ाया यूपी पुलिस आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण आयोग का कार्यकाल

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सच तो ये है कि बीजेपी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रदेश में अपराधों में बाढ़ आ गई है. जनता की कही सुनवाई नहीं हो रही है. सत्ता के मद में बीजेपी इतना चूर हो गई है कि उसे अब कायदे कानून या संविधान की कोई परवाह नहीं रह गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.