ETV Bharat / state

बोले अखिलेश- बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून - lal bahadur shastri birth anniversary

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गांधी आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि खादी को बढ़ाने के लिए समाजवादी सरकार ने पहले भी प्रयास किया है.

अखिलेश के निशाने पर बीजेपी सरकार
अखिलेश के निशाने पर बीजेपी सरकार
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 4:49 PM IST

लखनऊः महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर खादी को आगे बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि महात्मा गांधी के प्रयासों से ही लाखों कुर्बानियों के बाद हमारा देश आजाद हुआ है. हम राष्ट्रपिता के साथ प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद कर रहे हैं. उन्होंने नारा दिया था जय जवान जय किसान. अगर हम दोनों महापुरुषों को याद करें और दोनों के बताए हुए रास्ते पर चलें तो हमारा समाज, प्रदेश और देश ऊचाइयों पर पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि अभी जो परिस्थितियां हैं, उनमें सबसे ज्यादा गांधीवादी होने की जरूरत है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अंग्रेजों से लड़े, उनका अंग्रेजों ने कुछ नहीं बिगाड़ पाया. एक विचारधारा की वजह से वो हमारे बीच में नहीं रहे. एक ऐसी विचारधारा जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जान ले ली. आज सभी गांधीवादी लोगों को और भारत को आजाद देखने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जो सोच और जिस विचारधारा ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जान ले ली. आज सभी गांधीवादी लोगों को और भारत को आजाद देखने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जो सोच और जिस विचारधारा ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जान ली उस विचारधारा को हमेशा के लिए खत्म करना है. आज हमें गांधी जयंती पर संकल्प लेना चाहिए. आज जवान भी दुखी है. किसान भी दुखी हैं. जबकि लाल बहादुर शास्त्री का नारा था जय जवान जय किसान. आज किसानों को अपमानित होना पड़ रहा है. उन्हें आतंकवादी तक कहा जा रहा है. किसान हमारा खुशहाल होगा तो हमारा देश खुशहाल होगा.

'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'

ट्विटर पर नाथूराम गोडसे के ट्रेंड होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज के समय जो इस विचारधारा को ट्रेंड कर रहे हैं. वो राष्ट्र के लोग नहीं हो सकते हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फॉलोअर्स नहीं हो सकते हैं. उनकी विचारधारा को खत्म करने का आज गांधीवादी लोगों को संकल्प लेना होगा. जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी. तब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है. क्योंकि सबसे ज्यादा अपराधियों को संरक्षण देने का काम कोई कर रहा है, तो भारतीय जनता पार्टी है. अभी हाल ही में बीजेपी की गुंडागर्दी देखने को मिली थी, जब जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव हुए थे. इस तरह की लूट प्रशासन से किसी ने नहीं कराई होगी, जिस तरह की भारतीय जनता पार्टी ने की है.

'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'
'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'

जब अधिकारियों से आप पॉलिटिकल काम लेंगे, तो उनसे क्या ऐसी उम्मीद करोगे कि वो लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करके दिखाएंगे. आज की सरकार की रिपोर्ट है कि बड़े पैमाने पर अधिकारी दफ्तरों से गायब थे. जनता की सुनवाई नहीं कर रहे हैं. ये एक जिले का नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. सरकार के इशारे पर सरकार उनसे दूसरा काम लेती है. इसलिए अधिकारी जनता की सेवा नहीं कर रहे हैं.

'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'
'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'

बढ़ते निजीकरण पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस देश में एक ही कानून आया था. उस कानून से कंपनी की सरकार बन गई थी. जो लोग इतिहास को जानते हैं कि प्लासी युद्ध के बाद अंग्रेज हुकूमत ने एक कानून लाने का काम किया था. जिससे ईस्ट इंडिया कंपनी बन गई थी. बीजेपी सरकार ऐसे कानून ला रही है. जिससे सरकार कंपनी बन जाएगी. हो सकता है एक दिन ऐसा भी आए कि सरकार को ये ठेके पर देकर चले जाएं.

कार्टून के जरिए भारतीय जनता पार्टी के इस ट्वीट पर कि 2022 में 22 साइकिल तो मिल जाएंगी. लेकिन सरकार नहीं बन पाएगी. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह का भारतीय जनता पार्टी के लोग मजाक करते हैं और कार्टून के बहाने लोगों को अपमानित कर रहे हैं. कभी किसानों का कार्टून बना कर अपमानित कर रहे हैं. कभी राजनेताओं का कार्टून बनाकर मजाक कर रहे हैं. उनको अपमानित कर रहे हैं. एक दिन बहुत जल्द आने वाला है, इनका भी कोई न कोई कार्टून बनाएगा. जनता इनका कार्टून बनाने के लिए तैयार हैं. इनके कार्टून बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

अब चुनाव में काफी कम समय बचा है. जनवरी में तारीख आ जाएगी. धर्मांतरण जैसी बहुत चीजें इस दौरान देखने को मिलेंगी. मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब मुख्यमंत्री कहेंगे कि थ्री इन टू सिक्स सिक्सटी सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश में बिजली के कारखाने लग कर तैयार हो जाएंगे. उसके बाद सस्ती बिजली उत्तर प्रदेश की जनता को मिलेगी. ये आप भी जानते हैं कि वो कभी नहीं कह पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- जल समाधि लेने की जिद पर अड़े हैं महंत परमहंस दास, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कोई भी साजिश कर सकती है. हो सकता है चुनाव से पहले ये जो किसान के कानून हैं, वो वापस ले लें. फिर चुनाव के बाद वापस लागू कर दें. नोटबंदी अचानक की थी तो हो सकता है उत्तर प्रदेश के चुनाव देखते हुए तीनों कानून वापस ले लें.

लखनऊः महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर खादी को आगे बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि महात्मा गांधी के प्रयासों से ही लाखों कुर्बानियों के बाद हमारा देश आजाद हुआ है. हम राष्ट्रपिता के साथ प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद कर रहे हैं. उन्होंने नारा दिया था जय जवान जय किसान. अगर हम दोनों महापुरुषों को याद करें और दोनों के बताए हुए रास्ते पर चलें तो हमारा समाज, प्रदेश और देश ऊचाइयों पर पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि अभी जो परिस्थितियां हैं, उनमें सबसे ज्यादा गांधीवादी होने की जरूरत है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अंग्रेजों से लड़े, उनका अंग्रेजों ने कुछ नहीं बिगाड़ पाया. एक विचारधारा की वजह से वो हमारे बीच में नहीं रहे. एक ऐसी विचारधारा जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जान ले ली. आज सभी गांधीवादी लोगों को और भारत को आजाद देखने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जो सोच और जिस विचारधारा ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जान ले ली. आज सभी गांधीवादी लोगों को और भारत को आजाद देखने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जो सोच और जिस विचारधारा ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जान ली उस विचारधारा को हमेशा के लिए खत्म करना है. आज हमें गांधी जयंती पर संकल्प लेना चाहिए. आज जवान भी दुखी है. किसान भी दुखी हैं. जबकि लाल बहादुर शास्त्री का नारा था जय जवान जय किसान. आज किसानों को अपमानित होना पड़ रहा है. उन्हें आतंकवादी तक कहा जा रहा है. किसान हमारा खुशहाल होगा तो हमारा देश खुशहाल होगा.

'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'

ट्विटर पर नाथूराम गोडसे के ट्रेंड होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज के समय जो इस विचारधारा को ट्रेंड कर रहे हैं. वो राष्ट्र के लोग नहीं हो सकते हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फॉलोअर्स नहीं हो सकते हैं. उनकी विचारधारा को खत्म करने का आज गांधीवादी लोगों को संकल्प लेना होगा. जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी. तब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है. क्योंकि सबसे ज्यादा अपराधियों को संरक्षण देने का काम कोई कर रहा है, तो भारतीय जनता पार्टी है. अभी हाल ही में बीजेपी की गुंडागर्दी देखने को मिली थी, जब जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव हुए थे. इस तरह की लूट प्रशासन से किसी ने नहीं कराई होगी, जिस तरह की भारतीय जनता पार्टी ने की है.

'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'
'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'

जब अधिकारियों से आप पॉलिटिकल काम लेंगे, तो उनसे क्या ऐसी उम्मीद करोगे कि वो लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करके दिखाएंगे. आज की सरकार की रिपोर्ट है कि बड़े पैमाने पर अधिकारी दफ्तरों से गायब थे. जनता की सुनवाई नहीं कर रहे हैं. ये एक जिले का नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. सरकार के इशारे पर सरकार उनसे दूसरा काम लेती है. इसलिए अधिकारी जनता की सेवा नहीं कर रहे हैं.

'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'
'बीजेपी सबका उड़ा रही मजाक एक दिन इनका भी बनेगा कार्टून'

बढ़ते निजीकरण पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस देश में एक ही कानून आया था. उस कानून से कंपनी की सरकार बन गई थी. जो लोग इतिहास को जानते हैं कि प्लासी युद्ध के बाद अंग्रेज हुकूमत ने एक कानून लाने का काम किया था. जिससे ईस्ट इंडिया कंपनी बन गई थी. बीजेपी सरकार ऐसे कानून ला रही है. जिससे सरकार कंपनी बन जाएगी. हो सकता है एक दिन ऐसा भी आए कि सरकार को ये ठेके पर देकर चले जाएं.

कार्टून के जरिए भारतीय जनता पार्टी के इस ट्वीट पर कि 2022 में 22 साइकिल तो मिल जाएंगी. लेकिन सरकार नहीं बन पाएगी. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह का भारतीय जनता पार्टी के लोग मजाक करते हैं और कार्टून के बहाने लोगों को अपमानित कर रहे हैं. कभी किसानों का कार्टून बना कर अपमानित कर रहे हैं. कभी राजनेताओं का कार्टून बनाकर मजाक कर रहे हैं. उनको अपमानित कर रहे हैं. एक दिन बहुत जल्द आने वाला है, इनका भी कोई न कोई कार्टून बनाएगा. जनता इनका कार्टून बनाने के लिए तैयार हैं. इनके कार्टून बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

अब चुनाव में काफी कम समय बचा है. जनवरी में तारीख आ जाएगी. धर्मांतरण जैसी बहुत चीजें इस दौरान देखने को मिलेंगी. मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब मुख्यमंत्री कहेंगे कि थ्री इन टू सिक्स सिक्सटी सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश में बिजली के कारखाने लग कर तैयार हो जाएंगे. उसके बाद सस्ती बिजली उत्तर प्रदेश की जनता को मिलेगी. ये आप भी जानते हैं कि वो कभी नहीं कह पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- जल समाधि लेने की जिद पर अड़े हैं महंत परमहंस दास, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कोई भी साजिश कर सकती है. हो सकता है चुनाव से पहले ये जो किसान के कानून हैं, वो वापस ले लें. फिर चुनाव के बाद वापस लागू कर दें. नोटबंदी अचानक की थी तो हो सकता है उत्तर प्रदेश के चुनाव देखते हुए तीनों कानून वापस ले लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.