लखनऊः सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी तांडव मचा रहे हैं और पुलिस उनके आगे पस्त है. प्रदेश में हत्या, लूट और अपहरण के घटनाओं की बाढ़ आ गयी है. ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते आम लोगों की जिंदगी पर हर पल खतरा मंडरा रहा है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया है.
प्रदेश में अपराधी मचा रहे तांडव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री के वीवीआईपी जिले गोरखपुर में हर तीसरे दिन हत्या की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जिले का क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है. सरकार की खामोशी उनके हौसले बढ़ा रही है. पिछले 20 दिनों में हर तीसरे तीन हत्या, फायरिंग, चोरी, छेड़खानी और किशोरियों के अपहरण की घटनाएं हुई हैं. ये सब सूबे में ध्वस्त कानून व्यवस्था की तस्दीक करते हैं.
राजधानी में भी अपराधों की बाढ़
अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भी बढ़ते अपराधों से भयभीत है. बख्शी के तालाब इलाके की ग्राम पंचायत शिवपुरी में रण बाबा महादेव मंदिर के पुजारी फकीरे दास की लूट के बाद हत्या कर दी गई. वे 20 सालों से वहां पुजारी थे. पिछले दिनों लखनऊ में सिलसिलेवार 3 वारदात में बमबाजी से दहशत हुई. जानकीपुरम, हसनगंज और मंडियाव में अपराधी तत्वों ने लोगों को डराने और अपना वर्चस्व जताने के लिए ये घटनाएं की.
BJP के राज में विदेशों में भी हुई बदनामी
आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में उत्तर प्रदेश की विदेशों में भी बदनामी हुई. अपराधों को संरक्षण देने की वजह से वारदात की विवेचना और पुलिस कार्रवाई में ढील दी जाती है. जिससे अदालतों में अपराधियों को जमानत मिल जाती है, और वे फिर अपराध करने लगते हैं. उन पर लगाम लगाना बीजेपी सरकार के बस की बात नहीं.
आपको बता दें कि प्रदेश में अगली साल विधान सभा के चुनाव होने हैं. पिछली बार के चुनाव में शिकस्त खाई सपा दोबारा सत्ता तक पहुंचने के लिए अभी से अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रही है. ताकि वो सत्तासीन बीजेपी को बेदखल कर सके और दोबारा से सूबे में सपा की सरकार कायम हो. इसी को लेकर अखिलेश कभी राज्य की कानून व्यवस्था, तो कभी किसानों के कृषि कानून को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं.