उन्नाव : आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक शादी समारोह में खीर खाकर करीब 150 लोग बीमार हो गए. घटना रविवार देर रात की है. पूर्व प्रधान अबरार की बेटी की शादी में खीर बनी थी. बारातियों-घरातियों ने इसे छककर खाया. इसके कुछ देर बाद सभी को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. एक-एक कर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रसूलपुर गांव में अबरार की बेटी की शादी थी. शादी में आए मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. खीर भी परोसी गई थी. लड़का-लड़की दोनों पक्षों के मेहमानों ने खीर खाई. कुछ देर बाद ही एक के बाद एक लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते, समारोह में अफरातफरी मच गई.
फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब 150 से ज्यादा लोगों को आसपास के कई नर्सिंग होम और अस्पतालों में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेंस मंगवाई और मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया.
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया. रसूलपुर गांव में मेडिकल टीम भेजी. प्रभावित लोगों का इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर मरीज अब खतरे से बाहर हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. फूड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, ताकि फूड प्वाइजनिंग के असली कारणों का पता लगाया जा सके.
घटना से रसूलपुर और आसपास के गांवों में भय का माहौल है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर बारातियों-घरातियों की तबीयत बिगड़ने की यह पहली घटना है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से खाने की क्वालिटी की जांच करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि फूड प्वाइजनिंग की असल वजह क्या थी? फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें : जालौन में फूड प्वाइजनिंग से 36 से अधिक लोग बीमार, दावत खाने के बाद उल्टी-दस्त से बिगड़ी हालत