ETV Bharat / state

लखनऊ: महिलाओं के नाम पर मार्केटिंग इवेंट कर रही योगी सरकार: सपा

समाजवादी पार्टी लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर है. कभी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी कोरोना के मुद्दे को लेकर वह सरकार पर निशाना साधती रहती है. वैक्सीनेशन के लिए महिलाओं के लिए अलग से बूथ बनाए जाने को लेकर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे मार्केटिंग इवेंट करार दिया.

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:48 PM IST

समाजवादी पार्टी.
समाजवादी पार्टी.

लखनऊ: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए महिलाओं के लिए अलग से बूथ बनाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि योगी सरकार महिलाओं के नाम पर मार्केटिंग इवेंट का खेल खेल रही है.

जानकारी देते सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया.

'जुमलेबाजी और मार्केटिंग से महिलाओं की मदद नहीं हो पाती'

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था. उसके बाद मिशन शक्ति भी चलाया गया. अब जिस तरह से वैक्सीनेशन के नाम पर महिलाओं के लिए स्पेशल बूथ बनाए जाने की जुमलेबाजी ये सरकार कर रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सरकार महिलाओं के नाम पर मार्केटिंग इवेंट का खेल खेल रही है. सपा प्रवक्ता का कहना है कि जुमलेबाजी और मार्केटिंग से महिलाओं की मदद नहीं हो पाती है और यह चिंता की बात है.


हर मोर्चे पर विफल हुई सरकार
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. न तो संक्रमण के समय मरीजों को बेड उपलब्ध हुआ और न ही वेंटिलेटर. यही कारण है कि राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जनपदों में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया. यह सरकार यदि समय रहते स्वास्थ्य व्यवस्था पर बेहतर काम करती तो मौतों को रोका जा सकता था. प्रदेश में लगातार जहरीली शराब की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे रोक पाने में ये सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में भाजपा नेताओं का चल रहा है गुंडाराज: सपा

लखनऊ: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए महिलाओं के लिए अलग से बूथ बनाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि योगी सरकार महिलाओं के नाम पर मार्केटिंग इवेंट का खेल खेल रही है.

जानकारी देते सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया.

'जुमलेबाजी और मार्केटिंग से महिलाओं की मदद नहीं हो पाती'

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था. उसके बाद मिशन शक्ति भी चलाया गया. अब जिस तरह से वैक्सीनेशन के नाम पर महिलाओं के लिए स्पेशल बूथ बनाए जाने की जुमलेबाजी ये सरकार कर रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सरकार महिलाओं के नाम पर मार्केटिंग इवेंट का खेल खेल रही है. सपा प्रवक्ता का कहना है कि जुमलेबाजी और मार्केटिंग से महिलाओं की मदद नहीं हो पाती है और यह चिंता की बात है.


हर मोर्चे पर विफल हुई सरकार
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. न तो संक्रमण के समय मरीजों को बेड उपलब्ध हुआ और न ही वेंटिलेटर. यही कारण है कि राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जनपदों में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया. यह सरकार यदि समय रहते स्वास्थ्य व्यवस्था पर बेहतर काम करती तो मौतों को रोका जा सकता था. प्रदेश में लगातार जहरीली शराब की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे रोक पाने में ये सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में भाजपा नेताओं का चल रहा है गुंडाराज: सपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.