लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान हजारों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और बीजेपी की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध दर्ज करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का विकल्प है.
बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर समाजवादी
- समाजवादी पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मौजूदा सरकार को घेरा.
- हजारों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता लखनऊ के कलेक्टर ऑफिस पहुंचे.
- धरना प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती पहले से ही कर दी गई थी.
- प्रदर्शन के दौरान पुलिस और पार्टी के समर्थकों में जमकर नोकझोंक हुई.
- आक्रोशित समर्थकों को शांत कराने के लिए पुलिस द्वारा लाठी बल का प्रयोग भी किया गया.
- उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र ने इसे जनविरोधी बताया.
- भारतीय जनता पार्टी को जनविरोधी बताते हुए कहा कि अपराध महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है.
पढें- गोरखपुर: प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उत्तर प्रदेश का विकल्प समाजवादी पार्टी है, अखिलेश यादव हैं. हमें कोई भी ताकत गलत रास्ते से दबा नहीं सकती. समाजवादी सड़क पर यूपी की जनता के लिए निकले हैं. यह विरोध लगातार जारी रहेगा. यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है.
-अभिषेक मिश्र, पूर्व प्रदेश मंत्री