लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी 50-50 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने का वादा किया था. वहीं सपा अध्यक्ष ने 96 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटकर अपना वादा पूरा किया है. अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के जिलाध्यक्षों, विधान सभा एवं विधान परिषद सदस्यों ने छात्र-छात्राओं के घर जाकर लैपटॉप दिए. इसके साथ ही मेधावियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया.
इण्टरमीडियट परीक्षा 2020 में 22वीं रैंक प्राप्त तक के 50 की सूची में 47 छात्रों को लैपटॉप दिये गये. इनमें जनपद बागपत, उन्नाव और फतेहपुर के चार-चार, लखनऊ व कानपुर नगर के तीन-तीन, प्रयागराज, औरैया, सुल्तानपुर, लखीमपुर, वाराणसी, बरेली, मऊ और अमरोहा के दो-दो तथा कौशाम्बी, एटा, चन्दौली, रायबरेली, कानपुर देहात, आगरा, गाजीपुर, कन्नौज, महराजगंज, सीतापुर, चन्दौली, हाथरस व जौनपुर के एक-एक छात्र को लैपटॉप दिए गए हैं. वहीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 में 50 उच्च रैंक प्राप्त छात्रों में से 49 को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर अखिलेश यादव ने हाईस्कूल व इण्टरमीडियट बोर्ड परीक्षा 2020 के मेधावी छात्र-छात्राओं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि ये छात्र लैपटॉप के जरिए देश-दुनिया की नई जानकारियां हासिल कर सकेंगे. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने भी युवाओं को लैपटॉप देने का वादा अपने चुनाव संकल्प पत्र में किया था. लेकिन आज तक भाजपा सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा धोखाधड़ी की राजनीति करती है, इसलिये अब इनके झांसे में कोई आने वाला नहीं है.