लखनऊ: पश्चिम बंगाल में आसनसोल संसदीय सीट और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है. आसनसोल सीट से तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने 3.75 लाख वोटों से जीत दर्ज की तो वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की है. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शत्रुघ्न सिन्हा और तृणमूल सुप्रीम व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस जीत के लिए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का उपचुनाव की सभी सीटें हारना बड़ा संकेत है.
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा- ' टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा जी ने आसनसोल लोकसभा से 3 लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हराकर जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है उसके लिए उन्हें और सुश्री ममता बनर्जी जी के कुशल नेतृत्व को हार्दिक बधाई!' अखिलेश ने आगे लिखा, 'भाजपा का विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटें हारना बड़ा संकेत है.'
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप