लखनऊ: कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए जहां सरकार कई कदम उठा रही है, वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर होता दिखाई दे रहा है. राजधानी की मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने सरकार पर तंज कसा है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी लगातार भारत में फैल रही है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन भी लगाया गया है, ऐसे में जनता से अपील है कि वह अपने-अपने घरों में ही रहे. सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें. इस समय सबसे बड़ी देश सेवा और देशभक्ति घर में रहने में ही है.
वहीं सरकार पर तंज कसते हुए सपा विधायक ने कहा कि सारी ताकत सरकार व प्रशासन के पास होती है. लॉकडाउन के बाद सरकार व प्रशासन दोनों ही आम जनता तक सुविधाएं पहुंचाने में विफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सरकार व प्रशासन को लोगों के खान-पान से लेकर के उनकी सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना चाहिए था, दोनों ही विफल नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लखनऊ के बॉर्डर पर आज भी अंतर्जनपदीय व अलग-अलग प्रदेश से आए हुए लोग रुके हुए हैं, जिनके लिए शासन व प्रशासन दोनों ने ही कोई व्यवस्था नहीं की है.
यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 61
वहीं मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐसे दिहाड़ी मजदूर, जो सरकार की किसी भी योजना में रजिस्टर नहीं है, उनके लिए सपा विधायक ने कहा कि मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से उन तक आवश्यक सामग्री व अन्य आवश्यक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कह दिया है.