ETV Bharat / state

घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा ने लगाए गंभीर आरोप, कही यह बात - समाजवादी पार्टी ने घोसी उपचुनाव

समाजवादी पार्टी ने घोसी उपचुनाव के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि मतदाताओं को मतदान से रोका गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 11:04 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 12:36 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने कहा है कि 'जनपद मऊ के विधानसभा क्षेत्र घोसी के उपचुनाव में हार देखकर हताश भाजपा सरकार प्रशासन एवं पुलिस का दुरुपयोग कर रही है! भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अराजकता पर उतर आया है. वह भाजपा की एक विंग बनकर काम कर रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही आशंका जाहिर की थी कि भाजपा समाजवादी पार्टी के खिलाफ हर हथकंडे अपनाएगी. आशंका सच साबित हुई. कुछ पुलिसकर्मियों ने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम किया. मतदाताओं को मतदान से रोका. मतदाताओं के अधिकारों को छीना.'

  • घोसी उपचुनाव में बूथ संख्या 422, 423, 424 और 425, नेशनल कॉलेज, अदरी पर प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के रोका जा रहा है।

    संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @SECUttarPradesh @DMMau1

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • घोसी उपचुनाव में बूथ संख्या 422, 423, 424, 425 पर सीओ विनीत सिंह द्वारा पुलिस बल का प्रयोग कर मतदाताओं पर लाठीचार्ज कर मतदान किया जा रहा प्रभावित।

    संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपी अधिकारी पर हो कार्रवाई। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @SECUttarPradesh @DMMau1

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • घोसी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही भाजपा सरकार!

    भाजपा सरकार घोसी में अपनी हार सामने देखकर बौखलाई हुई है इसलिए पुलिस प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर चुनाव में धांधली के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को रेड और यलो कार्ड जारी करवा रही है।

    संज्ञान ले चुनाव आयोग। pic.twitter.com/lKLd7JRBhW

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


समाजवादी पार्टी का आरोप है कि 'नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए गए. अल्पसंख्यकों और पिछड़ों का वोट पड़ने से रोकने के लिए भाजपा के पदाधिकारी और पुलिस मिलकर काम करते नज़र आए. तमाम मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया गया. समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र तथा मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को कई ज्ञापन सौंपकर पहले ही आशंका जताई गई थी कि घोसी उपचुनाव में भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की पवित्रता को नष्ट करेगी. भाजपा के इशारे पर समाजवादी पार्टी के समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं को डराने धमकाने के साथ उनके घरों की बिजली काटने आदि की शिकायतें की गई थीं.'


सपा ने कहा है कि 'खासतौर पर अल्पसंख्यकों को मतदान से वंचित करने की आशंका मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र को ज्ञापन प्रेषित कर बताई गई थी. उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा मऊ जनपद के घोसी विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी में लगाये गये पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के नाम दिये गये थे जो भाजपाई बन रहे थे. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी की शिकायतों पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई. घोसी उपचुनाव में शुरू से ही जनता का रुझान स्थानीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के प्रति रहा है. समाज के सभी वर्ग उन्हें समर्थन और सहयोग करते रहे हैं. भाजपा उनकी लोकप्रियता से घबराई हुई है और इसीलिए वह हर हथकंडा अपनाकर उपचुनाव में हार बचाने में लगी है. अखिलेश यादव का लोकतंत्र बचाने का संघर्ष जारी रहेगा.

चुनाव आयोग पहुंचा सपा डेलिगेशन

समाजवादी पार्टी ने मऊ के घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. शुक्रवार को पार्टी का पांच सदस्यीय डेलिगेशन शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपा. शिकायत में सपा ने आरोप लगाया है कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स को डराया जा रहा है. मुस्लिम वोटर्स के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखा जा रहे हैं और जबरदस्ती भाजपा को मतदान करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में एक भी मुस्लिम-यादव पुलिसकर्मी या अन्य विभाग का अधिकारी नहीं तैनात किया जा रहा है. इतना ही नहीं जो पहले से तैनात थे उनको भी हटा दिया गया है. चौधरी ने आरोप लगाया कि यह सब साजिश के तहत हो रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव आयोग से पहले ही कह चूके हैं कि निष्पक्षता, पारदर्शी चुनाव कराने की गारंटी दें.


राज्य चुनाव आयोग से मिल कर समाजवादी पार्टी डेलिगेशन आरोप लगाया है कि योगी सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री आचार संहिता का दुरुपयोग करते हुए लगातार चुनावी क्षेत्र में दबाव डाल रहे हैं. सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे है और मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाकर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के हापुड़ में लाठीचार्ज मामला, एसआईटी जांच कमेटी में शामिल किए गए सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश

यह भी पढ़ें : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लगाए आरोप, कहा- 'गुजरात की कंपनियों को दिया जा रहा काम'

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने कहा है कि 'जनपद मऊ के विधानसभा क्षेत्र घोसी के उपचुनाव में हार देखकर हताश भाजपा सरकार प्रशासन एवं पुलिस का दुरुपयोग कर रही है! भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अराजकता पर उतर आया है. वह भाजपा की एक विंग बनकर काम कर रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही आशंका जाहिर की थी कि भाजपा समाजवादी पार्टी के खिलाफ हर हथकंडे अपनाएगी. आशंका सच साबित हुई. कुछ पुलिसकर्मियों ने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम किया. मतदाताओं को मतदान से रोका. मतदाताओं के अधिकारों को छीना.'

  • घोसी उपचुनाव में बूथ संख्या 422, 423, 424 और 425, नेशनल कॉलेज, अदरी पर प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के रोका जा रहा है।

    संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @SECUttarPradesh @DMMau1

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • घोसी उपचुनाव में बूथ संख्या 422, 423, 424, 425 पर सीओ विनीत सिंह द्वारा पुलिस बल का प्रयोग कर मतदाताओं पर लाठीचार्ज कर मतदान किया जा रहा प्रभावित।

    संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपी अधिकारी पर हो कार्रवाई। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @SECUttarPradesh @DMMau1

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • घोसी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही भाजपा सरकार!

    भाजपा सरकार घोसी में अपनी हार सामने देखकर बौखलाई हुई है इसलिए पुलिस प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर चुनाव में धांधली के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को रेड और यलो कार्ड जारी करवा रही है।

    संज्ञान ले चुनाव आयोग। pic.twitter.com/lKLd7JRBhW

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


समाजवादी पार्टी का आरोप है कि 'नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए गए. अल्पसंख्यकों और पिछड़ों का वोट पड़ने से रोकने के लिए भाजपा के पदाधिकारी और पुलिस मिलकर काम करते नज़र आए. तमाम मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया गया. समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र तथा मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को कई ज्ञापन सौंपकर पहले ही आशंका जताई गई थी कि घोसी उपचुनाव में भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की पवित्रता को नष्ट करेगी. भाजपा के इशारे पर समाजवादी पार्टी के समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं को डराने धमकाने के साथ उनके घरों की बिजली काटने आदि की शिकायतें की गई थीं.'


सपा ने कहा है कि 'खासतौर पर अल्पसंख्यकों को मतदान से वंचित करने की आशंका मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र को ज्ञापन प्रेषित कर बताई गई थी. उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा मऊ जनपद के घोसी विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी में लगाये गये पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के नाम दिये गये थे जो भाजपाई बन रहे थे. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी की शिकायतों पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई. घोसी उपचुनाव में शुरू से ही जनता का रुझान स्थानीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के प्रति रहा है. समाज के सभी वर्ग उन्हें समर्थन और सहयोग करते रहे हैं. भाजपा उनकी लोकप्रियता से घबराई हुई है और इसीलिए वह हर हथकंडा अपनाकर उपचुनाव में हार बचाने में लगी है. अखिलेश यादव का लोकतंत्र बचाने का संघर्ष जारी रहेगा.

चुनाव आयोग पहुंचा सपा डेलिगेशन

समाजवादी पार्टी ने मऊ के घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. शुक्रवार को पार्टी का पांच सदस्यीय डेलिगेशन शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपा. शिकायत में सपा ने आरोप लगाया है कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स को डराया जा रहा है. मुस्लिम वोटर्स के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखा जा रहे हैं और जबरदस्ती भाजपा को मतदान करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में एक भी मुस्लिम-यादव पुलिसकर्मी या अन्य विभाग का अधिकारी नहीं तैनात किया जा रहा है. इतना ही नहीं जो पहले से तैनात थे उनको भी हटा दिया गया है. चौधरी ने आरोप लगाया कि यह सब साजिश के तहत हो रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव आयोग से पहले ही कह चूके हैं कि निष्पक्षता, पारदर्शी चुनाव कराने की गारंटी दें.


राज्य चुनाव आयोग से मिल कर समाजवादी पार्टी डेलिगेशन आरोप लगाया है कि योगी सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री आचार संहिता का दुरुपयोग करते हुए लगातार चुनावी क्षेत्र में दबाव डाल रहे हैं. सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे है और मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाकर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के हापुड़ में लाठीचार्ज मामला, एसआईटी जांच कमेटी में शामिल किए गए सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश

यह भी पढ़ें : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लगाए आरोप, कहा- 'गुजरात की कंपनियों को दिया जा रहा काम'

Last Updated : Sep 6, 2023, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.