लखनऊ: सपा ने हमीरपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. पार्टी ने हमीरपुर सीट से डॉ. मनोज प्रजापति को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 13 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से 12 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां निर्वाचित विधायकों के त्यागपत्र देने से चुनाव कराना पड़ रहा है.
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक चंदेल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आपराधिक मामले में आजीवन कारावास की सजा दे रखी है. इसके बाद से अयोग्य घोषित होने के बाद वहां चुनाव कराने की स्थित बनी है. सपा ने बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद एलान किया था कि वह विधानसभा के उपचुनाव अपने बूते अकेले लड़ेगी.
सपा पर था नैतिक दबाव
बहुजन समाजवादी पार्टी ने बुधवार को ही सभी सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. ऐसे में सपा के ऊपर भी एक नैतिक दबाव था कि वह अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करे.
सपा ने जारी की लिखित सूचना
समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने 20 जुलाई तक प्रत्याशियों से आवेदन मांगे थे. समाजवादी पार्टी की ओर से बुधवार की शाम एक लिखित सूचना जारी की गई है. लिखित सूचना में डॉ. मनोज प्रजापति को हमीरपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने का एलान किया गया है.