ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में धांधली की शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंचे सपा नेता, लगाए ये आरोप

यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण का आज मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

सपा ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
सपा ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
author img

By

Published : May 4, 2023, 7:01 PM IST

सपा ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को हुए मतदान में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसमें कई बिंदुओं का जिक्र करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है.

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा, अरविंद सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप सहित कई सपा नेता शामिल रहे. सपा ने तमाम जिलों के काफी मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धांधली करने, मतदाताओं को धमकाने, मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब कराने, संप्रदाय विशेष के लोगों को मतदान करने से रोकने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्ञापन देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वे राज्य निर्वाचन आयोग आए थे. राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र को बचाए.

सपा ने ज्ञापन में लगाए ये आरोप

1-जनपद मैनपुरी की नगर पंचायत कुसमरा के बूथ संख्या-2,6,7,8,9 एवं वार्ड-9 के बूथ संख्या 309 में भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पोलिंग बूथ के अन्दर घुसकर बूथ कैप्चर किया.

2-मैनपुरी नगर पंचायत घिरोर में भाजपा के नेता प्रत्येक बूथ पर फर्जी आधार कार्ड से बाहरी लोगों को वोट डलवा रहे हैं.

3-मैनपुरी नगर पंचायत भोगांव में सत्तापक्ष के इशारे पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन बानों को चुनाव में हराने के लिए थाना भोगांव पुलिस ने उनके पति अकबर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया.

4-नगर निगम लखनऊ के वार्ड सरोजनी नगर द्वितीय के मतदान केन्द्र की ईवीएम खराब है.

5-प्रतापगढ़ की नगर पंचायत कुण्डा में एमएलसी समेत कई लोग बूथों पर जाकर मतदाताओं को धमका रहे हैं.

6-सहारनपुर के नगर निगम सहारनपुर के मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए लगाए गए अर्द्धसैनिक बल के सिपाहियों द्वारा मुस्लिम एवं दलित बाहुल्य मतदान केन्द्रों पर आधार कार्ड चेक करने के नाम पर मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है.

7- गोरखपुर के वार्ड संख्या-39 के बूथ संख्या 181, 600 पर पीठासीन अधिकारी के पास उपलब्ध मतदाता सूची और मतदाताओं को बीएलओ द्वारा दी गई मतदान पर्ची में काफी अन्तर है. हर बूथ पर लगभग 100-100 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं.
8- जनपद मुरादाबाद के प्रिंस रोड अंसार इंटर कॉलेज के बाहर पुलिस अधिकारियों द्वारा आईडी चेक करने के नाम पर मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है.

9- फिरोजाबाद की नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के बूथ संख्या-91, 92, 93, 94 पाली इण्टर कॉलेज मतदान केन्द्र पर भाजपा के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के एजेन्ट को मारपीट कर भगा दिया. बूथ कैप्चरिंग कर ली गई.

10-वाराणसी के नगर निगम वाराणसी के वार्ड संख्या 11 हुकुलगंज के बूथ संख्या-171,172,173 बूथ में लगभग 150 मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं.

11-गाजीपुर की नगर पालिका परिषद गाजीपुर में सत्तापक्ष को हार का डर है. लिहाजा पुलिस को आगे करके समाजवादी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भाजपा महापौर प्रत्याशी ने किया यह दावा, पार्षद प्रत्याशी ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत, जानिए पूरा मामला

सपा ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को हुए मतदान में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसमें कई बिंदुओं का जिक्र करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है.

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा, अरविंद सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप सहित कई सपा नेता शामिल रहे. सपा ने तमाम जिलों के काफी मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धांधली करने, मतदाताओं को धमकाने, मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब कराने, संप्रदाय विशेष के लोगों को मतदान करने से रोकने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्ञापन देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वे राज्य निर्वाचन आयोग आए थे. राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र को बचाए.

सपा ने ज्ञापन में लगाए ये आरोप

1-जनपद मैनपुरी की नगर पंचायत कुसमरा के बूथ संख्या-2,6,7,8,9 एवं वार्ड-9 के बूथ संख्या 309 में भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पोलिंग बूथ के अन्दर घुसकर बूथ कैप्चर किया.

2-मैनपुरी नगर पंचायत घिरोर में भाजपा के नेता प्रत्येक बूथ पर फर्जी आधार कार्ड से बाहरी लोगों को वोट डलवा रहे हैं.

3-मैनपुरी नगर पंचायत भोगांव में सत्तापक्ष के इशारे पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन बानों को चुनाव में हराने के लिए थाना भोगांव पुलिस ने उनके पति अकबर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया.

4-नगर निगम लखनऊ के वार्ड सरोजनी नगर द्वितीय के मतदान केन्द्र की ईवीएम खराब है.

5-प्रतापगढ़ की नगर पंचायत कुण्डा में एमएलसी समेत कई लोग बूथों पर जाकर मतदाताओं को धमका रहे हैं.

6-सहारनपुर के नगर निगम सहारनपुर के मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए लगाए गए अर्द्धसैनिक बल के सिपाहियों द्वारा मुस्लिम एवं दलित बाहुल्य मतदान केन्द्रों पर आधार कार्ड चेक करने के नाम पर मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है.

7- गोरखपुर के वार्ड संख्या-39 के बूथ संख्या 181, 600 पर पीठासीन अधिकारी के पास उपलब्ध मतदाता सूची और मतदाताओं को बीएलओ द्वारा दी गई मतदान पर्ची में काफी अन्तर है. हर बूथ पर लगभग 100-100 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं.
8- जनपद मुरादाबाद के प्रिंस रोड अंसार इंटर कॉलेज के बाहर पुलिस अधिकारियों द्वारा आईडी चेक करने के नाम पर मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है.

9- फिरोजाबाद की नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के बूथ संख्या-91, 92, 93, 94 पाली इण्टर कॉलेज मतदान केन्द्र पर भाजपा के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के एजेन्ट को मारपीट कर भगा दिया. बूथ कैप्चरिंग कर ली गई.

10-वाराणसी के नगर निगम वाराणसी के वार्ड संख्या 11 हुकुलगंज के बूथ संख्या-171,172,173 बूथ में लगभग 150 मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं.

11-गाजीपुर की नगर पालिका परिषद गाजीपुर में सत्तापक्ष को हार का डर है. लिहाजा पुलिस को आगे करके समाजवादी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भाजपा महापौर प्रत्याशी ने किया यह दावा, पार्षद प्रत्याशी ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.