लखनऊः राजधानी में बीकेटी के कई मतदान केंद्रों का पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान मतदान केंद्रों की सुविधाओं को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को थाना बीकेटी पर चुनाव सम्बन्धी गोष्ठी की गयी.
कोविड-19 की एडवाइजरी के पालन का निर्देश
एसपी ने बीकेटी के बूथों के निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के तहत जारी एडवाइजरी के पालन के साथ चुनाव को कराये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ वाहन अधिकारियों से मतदान केंद्र की समस्याओं के बारे में भी पूछा. इस दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग की मंशा के मुताबिक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव के उद्देश्य से उन्होंने सबको आवश्यक सलाह दी.