लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार ने मलिहाबाद कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. उनके आने की सूचना मिलते ही मातहतों के हांथ-पांव फूल गए. कोतवाली पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले ड्यूटी रजिस्टर चेक किया. उसके बाद उन्होंने अपराध रजिस्टर व क्षेत्र के आपराधिक किस्म के लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की.
महिला अपराध पर गस्त बढ़ाने के दिए निर्देश
रात्रि गस्त बढ़ाने व महिला हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने व समय से निपटाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है कि महिला हेल्प डेस्क का अपना एक सीयूजी नंबर हो, जिससे पीड़िताओं को न्याय पाने में आसानी हो. मलिहाबाद कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद वह माल थाने भी गए जहां, उन्होंने बाजारों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों व अपराधिक प्रव्रत्ति के लोगों के विषय में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि महिला अपराध पर पुलिस की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला अपराधों में कमी आई है.
एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण
राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार ने मलिहाबाद कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद वह माल थाने भी गए. इस दौरान उन्होंने मातहतों की किसानों आंदोलन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार ने मलिहाबाद कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. उनके आने की सूचना मिलते ही मातहतों के हांथ-पांव फूल गए. कोतवाली पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले ड्यूटी रजिस्टर चेक किया. उसके बाद उन्होंने अपराध रजिस्टर व क्षेत्र के आपराधिक किस्म के लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की.
महिला अपराध पर गस्त बढ़ाने के दिए निर्देश
रात्रि गस्त बढ़ाने व महिला हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने व समय से निपटाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है कि महिला हेल्प डेस्क का अपना एक सीयूजी नंबर हो, जिससे पीड़िताओं को न्याय पाने में आसानी हो. मलिहाबाद कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद वह माल थाने भी गए जहां, उन्होंने बाजारों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों व अपराधिक प्रव्रत्ति के लोगों के विषय में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि महिला अपराध पर पुलिस की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला अपराधों में कमी आई है.