ETV Bharat / state

निकाय चुनाव बाद अखिलेश यादव बनाएंगे प्रदेश संगठन, जातीय समीकरण पर रहेगा खास फोकस - लोकसभा चुनाव 2024

समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव के बाद प्रदेश संगठन का पुनर्गठन करेगी. साथ ही संगठन को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मजबूत भी करेगी. संगठन में ऊर्जावान नेताओं को जगह दी जाएगी.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : May 8, 2023, 1:28 PM IST

लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी अपने प्रदेश संगठन का गठन करने का काम करेगी. निकाय चुनाव के परिणाम 13 मई को आ रहे हैं. इसके ठीक 15 मई के बाद समाजवादी पार्टी अपने प्रदेश संगठन का पुनर्गठन करते हुए संगठन मजबूती का काम करेगी. इसके साथ ही तमाम जिलों में अभी भी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला कमेटी का गठन नहीं हो पाया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नगर निकाय चुनाव के बाद संगठन मजबूती और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

सपा सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कार्यकारिणी में अनुभवी और जातीय समीकरण के हिसाब से ऊर्जावान और संघर्षशील नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देते हुए समाजवादी पार्टी अपनी कार्यकारिणी में ऊर्जावान नेताओं को जिम्मेदारी देगी. खास बात यह होगी कि वह नेता जो जातीय समीकरण को पूरी तरह से व्यवस्थित करने में माहिर होंगे, जिनकी उनके अपने क्षेत्र में पकड़ और पहुंच होगी. ऐसे नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाने का काम अखिलेश यादव करेंगे.

सपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के तत्काल बाद प्रदेश टीम का गठन करेंगे. खास बात यह है कि जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाने का विकास करने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा पार्टी के उन तमाम विधायकों को भी प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा, जिनकी क्षेत्र में पकड़ और पहुंच बेहतर हो. सपा नेताओं का कहना है कि इन्हीं सब कवायद से जातीय समीकरण बेहतर किए जा सकते हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनने वाले और अपनी पार्टी का विलय करने वाले शिवपाल सिंह यादव से जुड़े कुछ नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल और अवध से लेकर बुंदेलखंड तक के जिलों के नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जो करीबी नेता हैं, उनमें से भी कई चेहरों को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष या प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को भी राष्ट्रीय टीम में स्थान दिया गया है. ठीक उसी प्रकार प्रदेश कार्यकारिणी में भी नरेश उत्तम पटेल की टीम को मजबूत बनाया जाएगा और उसको लेकर अखिलेश यादव के निर्देश के बाद प्रदेश टीम का गठन किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसके साथ ही अब प्रदेश कार्यकारिणी का गठन आने वाले कुछ समय में किया जाएगा. प्रदेश टीम में सबको समायोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों को दिए ये निर्देश

लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी अपने प्रदेश संगठन का गठन करने का काम करेगी. निकाय चुनाव के परिणाम 13 मई को आ रहे हैं. इसके ठीक 15 मई के बाद समाजवादी पार्टी अपने प्रदेश संगठन का पुनर्गठन करते हुए संगठन मजबूती का काम करेगी. इसके साथ ही तमाम जिलों में अभी भी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला कमेटी का गठन नहीं हो पाया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नगर निकाय चुनाव के बाद संगठन मजबूती और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

सपा सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कार्यकारिणी में अनुभवी और जातीय समीकरण के हिसाब से ऊर्जावान और संघर्षशील नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देते हुए समाजवादी पार्टी अपनी कार्यकारिणी में ऊर्जावान नेताओं को जिम्मेदारी देगी. खास बात यह होगी कि वह नेता जो जातीय समीकरण को पूरी तरह से व्यवस्थित करने में माहिर होंगे, जिनकी उनके अपने क्षेत्र में पकड़ और पहुंच होगी. ऐसे नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाने का काम अखिलेश यादव करेंगे.

सपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के तत्काल बाद प्रदेश टीम का गठन करेंगे. खास बात यह है कि जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाने का विकास करने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा पार्टी के उन तमाम विधायकों को भी प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा, जिनकी क्षेत्र में पकड़ और पहुंच बेहतर हो. सपा नेताओं का कहना है कि इन्हीं सब कवायद से जातीय समीकरण बेहतर किए जा सकते हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनने वाले और अपनी पार्टी का विलय करने वाले शिवपाल सिंह यादव से जुड़े कुछ नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल और अवध से लेकर बुंदेलखंड तक के जिलों के नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जो करीबी नेता हैं, उनमें से भी कई चेहरों को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष या प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को भी राष्ट्रीय टीम में स्थान दिया गया है. ठीक उसी प्रकार प्रदेश कार्यकारिणी में भी नरेश उत्तम पटेल की टीम को मजबूत बनाया जाएगा और उसको लेकर अखिलेश यादव के निर्देश के बाद प्रदेश टीम का गठन किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसके साथ ही अब प्रदेश कार्यकारिणी का गठन आने वाले कुछ समय में किया जाएगा. प्रदेश टीम में सबको समायोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.