ETV Bharat / state

UP Election 2022: राजभर की मऊ रैली में शामिल होंगे अखिलेश, लेकिन सपा नहीं लगाएगी अपना झंडा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने में जुटी है. ऐसे में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) (Suheldev Bharatiya Samaj Party) भी अपनी ताकत का एहसास कराने को लेकर 27 अक्टूबर को मऊ में बड़ी रैली करने वाली है. इस रैली में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी शामिल होंगे.

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:29 PM IST

UP Election 2022
राजभर की मऊ रैली में शामिल होंगे अखिलेश.

लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले राजनीतिक दल अपनी-अपनी सियासी ताकत का एहसास दूसरे दलों को कराने में जुटे हुए हैं. पूर्वांचल में चुनाव से पहले बड़ी सियासी ताकत का एहसास कराने को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष व भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) 27 अक्टूबर को मऊ में बड़ी रैली करने वाले हैं. बताया जाता है कि इस बड़ी रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. लेकिन खास बात यह है कि इस रैली में समाजवादी पार्टी के झंडा बैनर कहीं नजर नहीं आएंगे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की इस रैली में सिर्फ और सिर्फ सुभासपा के पीले रंग वाले झंडे ही नजर आएंगे.


पिछले दिनों गठबंधन को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और उस समय उन्होंने अखिलेश के सामने शर्त रखी थी कि पूर्वांचल की इस विशाल मऊ रैली में समाजवादी पार्टी के झंडे नहीं लगाई जाएंगे. सिर्फ हमारी पार्टी यानी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के झंडे लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- प्रसपा की कई दलों से गठबंधन की बात चल रही है, लेकिन सपा है पहली प्राथमिकता: शिवपाल सिंह यादव


सूत्रों का भी कहना है कि अखिलेश यादव पूर्वांचल की विशाल रैली में शामिल होंगे और समाजवादी पार्टी के झंडे भी नहीं लगाएंगे. समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में अपनी सियासी ताकत को बढ़ाने के लिए ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हुई है और पिछले दिनों अखिलेश यादव से मुलाकात में गठबंधन पर विस्तार से चर्चा भी हुई थी. अब सपा और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी दोनों पूर्वांचल की रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं.

लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले राजनीतिक दल अपनी-अपनी सियासी ताकत का एहसास दूसरे दलों को कराने में जुटे हुए हैं. पूर्वांचल में चुनाव से पहले बड़ी सियासी ताकत का एहसास कराने को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष व भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) 27 अक्टूबर को मऊ में बड़ी रैली करने वाले हैं. बताया जाता है कि इस बड़ी रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. लेकिन खास बात यह है कि इस रैली में समाजवादी पार्टी के झंडा बैनर कहीं नजर नहीं आएंगे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की इस रैली में सिर्फ और सिर्फ सुभासपा के पीले रंग वाले झंडे ही नजर आएंगे.


पिछले दिनों गठबंधन को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और उस समय उन्होंने अखिलेश के सामने शर्त रखी थी कि पूर्वांचल की इस विशाल मऊ रैली में समाजवादी पार्टी के झंडे नहीं लगाई जाएंगे. सिर्फ हमारी पार्टी यानी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के झंडे लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- प्रसपा की कई दलों से गठबंधन की बात चल रही है, लेकिन सपा है पहली प्राथमिकता: शिवपाल सिंह यादव


सूत्रों का भी कहना है कि अखिलेश यादव पूर्वांचल की विशाल रैली में शामिल होंगे और समाजवादी पार्टी के झंडे भी नहीं लगाएंगे. समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में अपनी सियासी ताकत को बढ़ाने के लिए ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हुई है और पिछले दिनों अखिलेश यादव से मुलाकात में गठबंधन पर विस्तार से चर्चा भी हुई थी. अब सपा और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी दोनों पूर्वांचल की रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.