ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर को झाड़-फूंक की जरूरत: अखिलेश यादव - सपा मुखिया अखिलेश यादव

हाल ही में सपा गठबंधन से अलग हुए ओमप्रकाश राजभर को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर को झाड़-फूंक की जरूरत है. अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री ओपी राजभर समेत चाचा शिवपाल को लेकर और क्या कहा? आइये खबर में जानते हैं.

etv bharat
सपा मुखिया अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 3:33 PM IST

वाराणसी: गुरुवार को वाराणसी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ओमप्रकाश राजभर पर जमकर बरसे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के पार्टी में आने के बाद पहली बार सपा गठबंधन पर पैसे देकर टिकट बेचने के आरोप लगे हैं. ओमप्रकाश राजभर स्वतंत्र हैं. उनके अंदर किसी और पार्टी की आत्मा है. गांव में झाड़-फूंक होती है. उनको भी झाड़-फूंक की जरूरत है, ताकि वह आत्मा बाहर निकल सके. वहीं अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को लेकर कहा कि अगर मैं उनका सम्मान नहीं करता हूं तो वह स्वतंत्र हैं. अपनी पार्टी को मजबूत करें. लोहिया और जयप्रकाश नारायण के विचारों को अपनी पार्टी के साथ आगे बढ़ाएं, यही बेहतर होगा.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को पूर्वांचल दौरे पर हैं. इस दौरान वो मीडिया से मुखातिब हुए. गठबंधन टूटने के मीडिया के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर कभी सवाल नहीं उठा है. नेता जी से लेकर अभी तक गठबंधन हुए, कभी भी आरोप नहीं लगा कि पैसा लेकर टिकट दिया जाता है. लेकिन ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी पर यह आरोप लगे हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ओम प्रकाश राजभर के तालमेल बीजेपी से हैं और उन्हें बीजेपी के साथ जाना है तो जाएं. बीजेपी डिवाइड एंड रूल पर काम करती है. वह सिर्फ जातियों और धर्म में नहीं बांटती बल्कि विपक्ष को भी बांटने का काम करती है. विपक्ष के लोगों को डराकर रखती है. हो सकता है कि ओमप्रकाश राजभर को कोई डर हो या कोई दवाब हो. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश की दशा देख ही रहे हैं. बीजेपी यह संदेश दे रही है कि अगर उनके खिलाफ कोई बोलेगा तो उनको भी ईडी बुला लेगी. शायद इसलिए ही गठबंधन तोड़ा गया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर किसके इशारे पर आवाज उठा रहे हैं, यह सभी को पता है. उनके अंदर किसी और दल की आत्मा आ गई है. गांव देहात में झाड़-फूंक होती है. उन्हें झाड़-फूंक करवाना पड़ेगा, तभी वह ठीक होंगे. वाई श्रेणी की सुरक्षा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी को जो खुश रखेगा वह सुरक्षा पाएगा और आजादी से घूमेगा.

यह भी पढ़ें- 'Don't talk to me' संसद में जब स्मृति ईरानी से बोलीं सोनिया गांधी, हुई नोकझोंक

वहीं शिवपाल सिंह यादव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनको यह लगता है कि मैं उन्हें सम्मान नहीं दे पा रहा हूं, तो वो स्वतंत्र हैं. वह जिस दल के साथ जाना चाहें, जैसा गठबंधन करना चाहें, कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि उनका एक दल है. वह अपने दल को पुराने तरीके से बनाएं. जो अल्पसंख्यक और दलितों की आवाज हैं, लोहिया जी. उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाएं.

कांवड़ियों को लेकर ओवैसी के बयान पर हुए बवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांवड़ियों का सम्मान होना चाहिए. धर्म में बहस और तर्क नहीं होना चाहिए. महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हटाओ महंगाई चली जाएगी. सबसे बड़ा बात है कि अब बनारस के लोगों को भी भोले बाबा पर दूध चढ़ाने के लिए टैक्स देना पड़ेगा. हर घरेलू सामान पर टैक्स लगा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: गुरुवार को वाराणसी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ओमप्रकाश राजभर पर जमकर बरसे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के पार्टी में आने के बाद पहली बार सपा गठबंधन पर पैसे देकर टिकट बेचने के आरोप लगे हैं. ओमप्रकाश राजभर स्वतंत्र हैं. उनके अंदर किसी और पार्टी की आत्मा है. गांव में झाड़-फूंक होती है. उनको भी झाड़-फूंक की जरूरत है, ताकि वह आत्मा बाहर निकल सके. वहीं अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को लेकर कहा कि अगर मैं उनका सम्मान नहीं करता हूं तो वह स्वतंत्र हैं. अपनी पार्टी को मजबूत करें. लोहिया और जयप्रकाश नारायण के विचारों को अपनी पार्टी के साथ आगे बढ़ाएं, यही बेहतर होगा.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को पूर्वांचल दौरे पर हैं. इस दौरान वो मीडिया से मुखातिब हुए. गठबंधन टूटने के मीडिया के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर कभी सवाल नहीं उठा है. नेता जी से लेकर अभी तक गठबंधन हुए, कभी भी आरोप नहीं लगा कि पैसा लेकर टिकट दिया जाता है. लेकिन ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी पर यह आरोप लगे हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ओम प्रकाश राजभर के तालमेल बीजेपी से हैं और उन्हें बीजेपी के साथ जाना है तो जाएं. बीजेपी डिवाइड एंड रूल पर काम करती है. वह सिर्फ जातियों और धर्म में नहीं बांटती बल्कि विपक्ष को भी बांटने का काम करती है. विपक्ष के लोगों को डराकर रखती है. हो सकता है कि ओमप्रकाश राजभर को कोई डर हो या कोई दवाब हो. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश की दशा देख ही रहे हैं. बीजेपी यह संदेश दे रही है कि अगर उनके खिलाफ कोई बोलेगा तो उनको भी ईडी बुला लेगी. शायद इसलिए ही गठबंधन तोड़ा गया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर किसके इशारे पर आवाज उठा रहे हैं, यह सभी को पता है. उनके अंदर किसी और दल की आत्मा आ गई है. गांव देहात में झाड़-फूंक होती है. उन्हें झाड़-फूंक करवाना पड़ेगा, तभी वह ठीक होंगे. वाई श्रेणी की सुरक्षा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी को जो खुश रखेगा वह सुरक्षा पाएगा और आजादी से घूमेगा.

यह भी पढ़ें- 'Don't talk to me' संसद में जब स्मृति ईरानी से बोलीं सोनिया गांधी, हुई नोकझोंक

वहीं शिवपाल सिंह यादव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनको यह लगता है कि मैं उन्हें सम्मान नहीं दे पा रहा हूं, तो वो स्वतंत्र हैं. वह जिस दल के साथ जाना चाहें, जैसा गठबंधन करना चाहें, कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि उनका एक दल है. वह अपने दल को पुराने तरीके से बनाएं. जो अल्पसंख्यक और दलितों की आवाज हैं, लोहिया जी. उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाएं.

कांवड़ियों को लेकर ओवैसी के बयान पर हुए बवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांवड़ियों का सम्मान होना चाहिए. धर्म में बहस और तर्क नहीं होना चाहिए. महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हटाओ महंगाई चली जाएगी. सबसे बड़ा बात है कि अब बनारस के लोगों को भी भोले बाबा पर दूध चढ़ाने के लिए टैक्स देना पड़ेगा. हर घरेलू सामान पर टैक्स लगा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 28, 2022, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.