महंगाई, खराब कानून व्यवस्था और अत्याचार से भाजपा के विरुद्ध जनता की नाराजगी बढ़ी: अखिलेश यादव - भाजपा के विरुद्ध जनता की नाराजगी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने जनादेश से समाजवादी पार्टी को भाजपा का विकल्प मान लिया है. बढ़ती महंगाई, खराब कानून व्यवस्था और बढ़ते अत्याचार से भाजपा के विरुद्ध जनता की नाराजगी और बढ़ गई है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने अपने जनादेश से समाजवादी पार्टी को भाजपा का विकल्प मान लिया है. समाज के सभी वर्गों का समर्थन समाजवादी पार्टी के साथ है. इसी के फलस्वरूप ही जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी की सीटें और वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है. चुनाव के तुरन्त बाद बढ़ती महंगाई, खराब कानून व्यवस्था और बढ़ते अत्याचार से भाजपा के विरुद्ध जनता की नाराजगी और बढ़ गई है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि सच तो यह है कि भाजपा को संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. वह छल-बल की राजनीति और धन-बल की ताकत की आजमाइश से सत्ता में बने रहना चाहती है. जिस तरह से भाजपा ने सरकार बनाई है वह किसी से छिपा नहीं है. ईवीएम से भाजपा को चुनावी जीत मिली है, नैतिक जीत समाजवादी पार्टी की है. भाजपा की ताकत पहले से घटी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश में जो बुनियादी ढांचा तैयार किया था भाजपा ने उसे बर्बाद कर दिया. यूपी डायल 100 को अपराध नियंत्रण के लिए बनाया गया था. भाजपा ने इसे डायल 112 करके कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति के फलस्वरूप कोविड़ से लाखों लोगों की मौतें हो गई भाजपा सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की.
यह भी पढ़ें- बेरहम मां की हैवानियत, नवजात के साथ किया ऐसा कि जानकर आपकी रूह कांप जाएगी
प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है. उसने 2022 चुनाव में अपने मत से भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है. उसने प्रदेश की राजनीति में भाजपा के विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को चुनकर देश की राजनीति में बदलाव का भी संकेत दे दिया है. राजनीति में अब एकाधिकारी ताकतों को मतदाता प्रश्रय नहीं देगा. वह समाजवाद, संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता समाजवादी पार्टी के साथ जाहिर करेगी. समाजवादी पार्टी अपनी भूमिका सक्रियता से निभाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप