लखनऊ : जब से विभिन्न दलों के नेताओं के अपने पार्टी छोड़कर कांग्रेस के साथ आने का सिलसिला शुरू हुआ है. तब से पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. खासकर सपा- बसपा गठबंधन में. ऐसी खबरें आ रही हैं कि उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा और बसपा ने आपस में 37 और 38 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था और कांग्रेस को किनारे कर दिया था, अब यहीं दोनों पार्टियां कांग्रेस को 10-10 सीटें प्रस्तावित कर रही हैं. इस तरह की खबरें सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी काफी खुश हैं. उन्हें कांग्रेस का पंजा मजबूत होने का एहसास हो रहा है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल कहते हैं कांग्रेस एक मजबूत विकल्प के रूप में सभी के सामने है.
प्रवक्ता अनूप पटेल ने कहा, हालांकि सपा और बसपा के 10 सीटों के कांग्रेस के प्रस्ताव दिए जाने संबंधी आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है. वक्त बदलाव का है और सभी के सामने कांग्रेस एक मजबूत विकल्प के तौर पर है. किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी होने पर कांग्रेस की तरफ से अपडेट दिया जाएगा.
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में कुल 7 सीटों में तीन-तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने को लेकर सहमति बनने के सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल कहते हैं कि इस बारे में भी अभी हमारे पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. दिल्ली की यूनिट काम कर रही है और वहां पर कांग्रेस खुद चुनाव लड़ने में सक्षम है. इस बारे में भी जो जानकारी सामने आएगी उससे सभी को अवगत कराया जाएगा.