ETV Bharat / state

एसपी सिंह बघेल ने सपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

सोमवार को एसपी बघेल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग की गई है. चुनाव आयोग से मैने इसकी शिकायत की है.

etv bharat
एसपी सिंह बघेल
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 6:33 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने कहा कि करहल में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जमानत जब्त होने वाली है. उन्होंने शर्त लगाते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 30 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग की गई है. चुनाव आयोग से मैने इसकी शिकायत की है. एसपी सिंह बघेल सोमवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर रहे थे.

एसपी बघेल ने खिलेश यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 29 साल बीत गए, जब मैं मुलायम सिंह यादव का प्रमुख सुरक्षा अधिकारी था. मैं पुलिस की नौकरी छोड़कर तीन बार सदन में जा चुका हूं. एसपी बघेल ने कहा है कि करहल विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 30 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग की गई है. 95% तक वोटिंग हुई है जोकि असंभव है. समाजवादी पार्टी का यह इतिहास रहा है कि उन्होंने समय-समय पर बूथ कैप्चरिंग करवाई है, इसलिए मैंने चुनाव आयोग में शिकायत कर दी है.

एसपी सिंह बघेल

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने करहल में चुनाव लड़ने से पहले कहा था कि वे यहां प्रचार करने नहीं आएंगे. मगर वो अपने पिता के साथ-साथ पूरे परिवार को लेकर यहां आए. अब कह रहे हैं कि एसपी बघेल की जमानत जब्त होगी. मैं यह शपथ लेता हूं कि अगर मेरी जमानत बच गई तो जिस चौराहे पर अखिलेश यादव कहेंगे, उस चौराहे पर उनके थूक को मैं चाट लूंगा. नहीं तो उन्हें ऐसा करना होगा. एसपी बघेल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) उनके द्रोणाचार्य हैं, इसीलिए कई बार कूदने के बावजूद करहल में मुलायम सिंह यादव ने उनकी आलोचना नहीं की.

उन्होंने कहा कि यादव परिवार पिक एंड चूज करके सीटों पर चुनाव लड़ता है. मगर पिछले 7 साल में उनके कई उम्मीदवार चुनाव हार चुके हैं. डिंपल यादव तो दो बार चुनाव हारी हैं. निश्चित तौर पर जब खाने के वक्त पर अखिलेश यादव यह कहते होंगे कि वह चुनाव जीत रहे हैं तो डिंपल यादव हमसे पूछती होंगी कि वह कैसे दो बार चुनाव हार गईं.

भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब आवास, बिजली, भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा सबकुछ दिया है. सपा-बसपा की सरकार में घरों में कब्जा होता था. हमारी सरकार ने 42 लाख घर दिए हैं. कोरोना आपदा के समय 15 करोड़ लोगों को दो साल से मुफ्त गेहूं चावल मिल रहा है. करहल में लोगों से पूछा गया तो एक महिला ने कहा था कि नून जिनका खाएगा उनको ही वोट देंगे. काला हांडी में भूख से मौतें याद हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी-योगी सरकार में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार : सोनिया गांधी

उन्होंने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि 2.45 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि भेजी है. नेताओं को अगर नोट मिल जाएं तो हो सकता है कि वे अपने पास रख लेते. मगर अब हम डीबीटी से रुपये भी भेज देते हैं. साढ़े नौ बीघा अपने पास रखते हैं और आधा बीघा बुजुर्ग और अपने बच्चों को दे देते हैं, जिससे उनको निधि मिलती है. यह निधि बंद नहीं होगी, मगर बढ़ जरूर सकती है. यह देश पासपोर्ट वालों का नहीं, राशन कार्ड वालों का है. करहल में उनको फंसाया है. 20 साल बाद भी यह याद किया जाएगा.

एसपी सिंह बघेल ने हम लोग का यह सिलसिला आगे भी जारी रखा और कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव में जितनी बातें नामांकन के वक्त कही थी. सबसे मुकर गए. कई बार कर हाल आए उनका पूरा परिवार पत्नी, पिता, भाई, चाचा, सभी ने प्रचार किया इसके बावजूद आज मैं यहां पर यह चुनाव जीत कर आया हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने कहा कि करहल में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जमानत जब्त होने वाली है. उन्होंने शर्त लगाते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 30 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग की गई है. चुनाव आयोग से मैने इसकी शिकायत की है. एसपी सिंह बघेल सोमवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर रहे थे.

एसपी बघेल ने खिलेश यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 29 साल बीत गए, जब मैं मुलायम सिंह यादव का प्रमुख सुरक्षा अधिकारी था. मैं पुलिस की नौकरी छोड़कर तीन बार सदन में जा चुका हूं. एसपी बघेल ने कहा है कि करहल विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 30 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग की गई है. 95% तक वोटिंग हुई है जोकि असंभव है. समाजवादी पार्टी का यह इतिहास रहा है कि उन्होंने समय-समय पर बूथ कैप्चरिंग करवाई है, इसलिए मैंने चुनाव आयोग में शिकायत कर दी है.

एसपी सिंह बघेल

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने करहल में चुनाव लड़ने से पहले कहा था कि वे यहां प्रचार करने नहीं आएंगे. मगर वो अपने पिता के साथ-साथ पूरे परिवार को लेकर यहां आए. अब कह रहे हैं कि एसपी बघेल की जमानत जब्त होगी. मैं यह शपथ लेता हूं कि अगर मेरी जमानत बच गई तो जिस चौराहे पर अखिलेश यादव कहेंगे, उस चौराहे पर उनके थूक को मैं चाट लूंगा. नहीं तो उन्हें ऐसा करना होगा. एसपी बघेल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) उनके द्रोणाचार्य हैं, इसीलिए कई बार कूदने के बावजूद करहल में मुलायम सिंह यादव ने उनकी आलोचना नहीं की.

उन्होंने कहा कि यादव परिवार पिक एंड चूज करके सीटों पर चुनाव लड़ता है. मगर पिछले 7 साल में उनके कई उम्मीदवार चुनाव हार चुके हैं. डिंपल यादव तो दो बार चुनाव हारी हैं. निश्चित तौर पर जब खाने के वक्त पर अखिलेश यादव यह कहते होंगे कि वह चुनाव जीत रहे हैं तो डिंपल यादव हमसे पूछती होंगी कि वह कैसे दो बार चुनाव हार गईं.

भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब आवास, बिजली, भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा सबकुछ दिया है. सपा-बसपा की सरकार में घरों में कब्जा होता था. हमारी सरकार ने 42 लाख घर दिए हैं. कोरोना आपदा के समय 15 करोड़ लोगों को दो साल से मुफ्त गेहूं चावल मिल रहा है. करहल में लोगों से पूछा गया तो एक महिला ने कहा था कि नून जिनका खाएगा उनको ही वोट देंगे. काला हांडी में भूख से मौतें याद हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी-योगी सरकार में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार : सोनिया गांधी

उन्होंने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि 2.45 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि भेजी है. नेताओं को अगर नोट मिल जाएं तो हो सकता है कि वे अपने पास रख लेते. मगर अब हम डीबीटी से रुपये भी भेज देते हैं. साढ़े नौ बीघा अपने पास रखते हैं और आधा बीघा बुजुर्ग और अपने बच्चों को दे देते हैं, जिससे उनको निधि मिलती है. यह निधि बंद नहीं होगी, मगर बढ़ जरूर सकती है. यह देश पासपोर्ट वालों का नहीं, राशन कार्ड वालों का है. करहल में उनको फंसाया है. 20 साल बाद भी यह याद किया जाएगा.

एसपी सिंह बघेल ने हम लोग का यह सिलसिला आगे भी जारी रखा और कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव में जितनी बातें नामांकन के वक्त कही थी. सबसे मुकर गए. कई बार कर हाल आए उनका पूरा परिवार पत्नी, पिता, भाई, चाचा, सभी ने प्रचार किया इसके बावजूद आज मैं यहां पर यह चुनाव जीत कर आया हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.