लखनऊ: यूपी-2022 विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. अभी से पार्टी तैयारियों में तेजी से जुटती हुई नजर आ रही है. गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दलित और पिछड़ा वर्ग की बैठक बुलाई थी. इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों संग विचार-विमर्श करते हुए कौशांबी जिले के जिलाध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई.
लोकसभा चुनाव के बाद भंग कर दी गईं थी कई इकाईयां
लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष इकाई को छोड़कर सभी इकाइयां भंग कर दी थी. वहीं अब फिर से अखिलेश यादव पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने में जुटे हैं, जिसके लिए जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के साथ अपनी अन्य इकाइयों के अध्यक्षों की नए सिरे से तैनाती कर रहे हैं.
इनको मिली है ये कमान
गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जारी हुई लिस्ट में कौशाम्बी के सपा जिलाध्यक्ष के लिए दया शंकर यादव के नाम पर अखिलेश यादव ने स्वीकृति दी है. साथ ही भइया लाल पाल और भानु प्रताप निषाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मौला बक्स को पार्टी ने कौशांबी महासचिव के रूप में तैनात किया है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ से छविनाथ यादव को जिलाध्यक्ष का पदभार सौंपा है.