लखनऊ : बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा. लोक जनशक्ति पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष प्रतिभा गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ सतीश चंद्र मिश्र की पत्नी की अध्यक्षता में बसपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा कि बसपा सुप्रीमो के नेतृत्व में पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी लोगों का बसपा में स्वागत है. आज आप अपने घर में वापस आए हैं. आप अभी तक भटके हुए थे. समाजवादी पार्टी के क्रियाकलाप किसी से छुपे नहीं है.
इनकी सरकार का माफियागिरी, दंगे फसाद, गुंडागर्दी कोई भूल नहीं सकता. मुजफ्फरनगर दंगों के जख्मों को कोई नहीं भर सकता है. चारों तरफ दुःख का माहौल पसरा था और समाजवादी पार्टी के लोग सैफई महोत्सव मना रहे थे.
सैफई में चारों तरफ नाच-गाना चल रहा था और जनता भूख और दंगों से परेशान थी. उन्होंने कहा कि भाजपा के बारे में तो कुछ कहने की जरूरत नहीं. आपके सामने सब कुछ है. भाजपा खाली उन्माद फैलाती है, आपस में लड़ाती है, सबको डराकर रखती है.
इसे भी पढ़ेः सतीश चन्द्र मिश्रा ने गठबंधन के कयास को किया खारिज, कहा- अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी
सपा-भाजपा में ज्यादा फर्क नहीं. अंदरूनी रूप से इन दोनों पार्टियों का एक ही मकसद है कि आपस में एक- दूसरों को लड़वाए और राज करें. ये दोनों पार्टियां मिली हुई है. भाजपा में कुछ चुनिंदा पूंजीपति देश चला रहे हैं, वैसे ही सपा में भी कुछ चुनिंदा ठेकेदार ही सब काम करते थे.
सांसद ने कहा कि भाजपा तो विकास शब्द जानती ही नहीं है. उनके शब्दकोष में सिर्फ विनाशकारी शब्द हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के शासन को बस याद कीजिए कि कानून का राज कितना मजबूत था. कोई अपराध नहीं था. कोई वसूली नहीं होती थी. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय का हमेशा ध्यान दिया है. अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया. अब वक्त आ गया है कि आप भी बसपा का सपोर्ट करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप