ETV Bharat / state

लखनऊ: धान खरीद में शिथिलता पर दो अधिकारी निलंबित, एक का ट्रांसफर - जिला प्रबन्धक पीसीएफ फतेहपुर

योगी सरकार जनता का काम न करने वाले लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में धान खरीद में लापरवाही बरतने पर जिला प्रबन्धक पीसीएफ सोनभद्र और क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ कानपुर को निलम्बित कर दिया गया है.

6 जिलों के पूर्ति अधिकारियों को चेतावनी.
6 जिलों के पूर्ति अधिकारियों को चेतावनी.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 2:55 AM IST

लखनऊ : पीसीएफ के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने धान खरीद में शिथिलता और लापरवाही बरतने पर जिला प्रबन्धक पीसीएफ सोनभद्र और क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ कानपुर को निलम्बित कर दिया है. इसके साथ ही जिला प्रबन्धक पीसीएफ फतेहपुर की शिकायत मिलने पर इनको वहां से स्थानान्तरित कर दिया है.

प्रबन्ध निदेशक पीसीएफ सरवर ने जनपद के सभी सहायक आयुक्त और सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिया है कि धान खरीद केन्द्र पर खरीद में लापरवाही मिलने पर केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि धान खरीद केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. धान खरीद के सम्बन्ध में जिस क्रय केन्द्र पर किसानों की शिकायत आएगी तो वहां के केन्द्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

6 जिलों के पूर्ति अधिकारियों को चेतावनी
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने प्रदेश में प्रचलित राशनकार्डों में कार्ड के मुखिया और उनके परिवार के सदस्यों के आधार फीडिंग और सीडिंग कार्य में खराब प्रगति वाले हाथरस, मऊ, गोण्डा तथा बांदा के जिला पूर्ति अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी है. इसके अलावा इटावा, मथुरा, संतकबीरनगर, ललितपुर, एटा तथा शाहजहांपुर के जिला पूर्ति अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति न कर पाने के दृष्टिगत भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी है. प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान जवाहर भवन, लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में प्रदेश में प्रचलित राशनकार्डों में कार्ड के मुखिया और उनके परिवार के सदस्यों के आधार फीडिंग और सीडिंग की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.

लखनऊ : पीसीएफ के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने धान खरीद में शिथिलता और लापरवाही बरतने पर जिला प्रबन्धक पीसीएफ सोनभद्र और क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ कानपुर को निलम्बित कर दिया है. इसके साथ ही जिला प्रबन्धक पीसीएफ फतेहपुर की शिकायत मिलने पर इनको वहां से स्थानान्तरित कर दिया है.

प्रबन्ध निदेशक पीसीएफ सरवर ने जनपद के सभी सहायक आयुक्त और सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिया है कि धान खरीद केन्द्र पर खरीद में लापरवाही मिलने पर केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि धान खरीद केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. धान खरीद के सम्बन्ध में जिस क्रय केन्द्र पर किसानों की शिकायत आएगी तो वहां के केन्द्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

6 जिलों के पूर्ति अधिकारियों को चेतावनी
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने प्रदेश में प्रचलित राशनकार्डों में कार्ड के मुखिया और उनके परिवार के सदस्यों के आधार फीडिंग और सीडिंग कार्य में खराब प्रगति वाले हाथरस, मऊ, गोण्डा तथा बांदा के जिला पूर्ति अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी है. इसके अलावा इटावा, मथुरा, संतकबीरनगर, ललितपुर, एटा तथा शाहजहांपुर के जिला पूर्ति अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति न कर पाने के दृष्टिगत भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी है. प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान जवाहर भवन, लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में प्रदेश में प्रचलित राशनकार्डों में कार्ड के मुखिया और उनके परिवार के सदस्यों के आधार फीडिंग और सीडिंग की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.