ETV Bharat / state

मनबढ़ बेटे ने पिता को मारी गोली, पढ़ाई के लिए टोकने पर हुआ था आगबबूला - लखनऊ की ख़बर

लखनऊ में एक बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी. मामला सिर्फ इतना था कि पिता ने बेटे को पढ़ाई के लिए टोका था.

पढ़ाई के लिए टोकने पर हुआ था आगबबूला
पढ़ाई के लिए टोकने पर हुआ था आगबबूला
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:40 PM IST

लखनऊः राजधानी में एक मनबढ़ बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी. गलीमत ये रही कि गोली पिता के जांघ पर लगी. जिससे वे घायल हो गए. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. बेटे पिता के ऊपर सिर्फ इसलिए गोली चला दी कि उन्होंने बेटे को पढ़ाई के लिए टोका था. मामला थाना चिनहट के मटियारी का है.

राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में रविवार को पिता द्वारा बेटे को पढ़ाई के लिए कहना भारी पड़ गया. पिता ने जैसे ही बेटे को पढ़ाई के लिए कहा इसी बीच बेटे ने उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से उनको गोली मार दी. बेटे के इस हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घर के लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालात को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बेटा इस घटना के बाद से ही फरार हो गया है. पुलिस तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

पिता को मारी गोली
पिता को मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक चिनहट इलाके के देवा रोड स्थित कोहिनूर अपार्टमेंट में रहने वाले अखिलेश सिंह रविवार को घर पर मौजूद थे. इसी बीच अखिलेश ने बेटे अमन से पढ़ाई लिखाई नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान पढ़ाई को लेकर पिता और बेटे में कहासुनी शुरू हो गई. इसी दौरान बेटे अमन ने गुस्से में आकर पिता की ही लाइसेंसी बंदूक ले ली. बेटे अमन के हाथ में असलहा देख पिता अखिलेश ने उससे असलहा छीनने का प्रयास किया. इसी बीच दोनों के बीच हुई झड़प में बेटे ने गोली चला दी. गोली अखिलेश के कमर के नीचे लगी है. गोली लगने के बाद परिजनों ने उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया है. इस बीच घटना की जानकारी पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि तब तक अमन वहां से भाग निकला.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की ISI के प्लान पर काम कर रहा था आमिर, पांच और संदिग्ध ATS की राडार पर

इंस्पेक्टर चिनहट धनश्याम मणि त्रिपाठी का कहना है कि पिता अखिलेश का बेटे अमन से विवाद हुआ था. इसी विवाद में बेटे ने पिता पर गोली चला दी. आरोपी बेटे की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है. इंस्पेक्टर ने कहा कि दोपहर तक अखिलेश के परिवार की ओर से इस मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश की हालत खतरे से बाहर है. जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

लखनऊः राजधानी में एक मनबढ़ बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी. गलीमत ये रही कि गोली पिता के जांघ पर लगी. जिससे वे घायल हो गए. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. बेटे पिता के ऊपर सिर्फ इसलिए गोली चला दी कि उन्होंने बेटे को पढ़ाई के लिए टोका था. मामला थाना चिनहट के मटियारी का है.

राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में रविवार को पिता द्वारा बेटे को पढ़ाई के लिए कहना भारी पड़ गया. पिता ने जैसे ही बेटे को पढ़ाई के लिए कहा इसी बीच बेटे ने उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से उनको गोली मार दी. बेटे के इस हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घर के लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालात को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बेटा इस घटना के बाद से ही फरार हो गया है. पुलिस तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

पिता को मारी गोली
पिता को मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक चिनहट इलाके के देवा रोड स्थित कोहिनूर अपार्टमेंट में रहने वाले अखिलेश सिंह रविवार को घर पर मौजूद थे. इसी बीच अखिलेश ने बेटे अमन से पढ़ाई लिखाई नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान पढ़ाई को लेकर पिता और बेटे में कहासुनी शुरू हो गई. इसी दौरान बेटे अमन ने गुस्से में आकर पिता की ही लाइसेंसी बंदूक ले ली. बेटे अमन के हाथ में असलहा देख पिता अखिलेश ने उससे असलहा छीनने का प्रयास किया. इसी बीच दोनों के बीच हुई झड़प में बेटे ने गोली चला दी. गोली अखिलेश के कमर के नीचे लगी है. गोली लगने के बाद परिजनों ने उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया है. इस बीच घटना की जानकारी पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि तब तक अमन वहां से भाग निकला.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की ISI के प्लान पर काम कर रहा था आमिर, पांच और संदिग्ध ATS की राडार पर

इंस्पेक्टर चिनहट धनश्याम मणि त्रिपाठी का कहना है कि पिता अखिलेश का बेटे अमन से विवाद हुआ था. इसी विवाद में बेटे ने पिता पर गोली चला दी. आरोपी बेटे की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है. इंस्पेक्टर ने कहा कि दोपहर तक अखिलेश के परिवार की ओर से इस मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश की हालत खतरे से बाहर है. जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.