कोरिया: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के बीच कुछ तस्वीरें भावुक कर रही हैं. कहीं बिना दाना-पानी लोग अपने-अपने घरों के लिए निकल चुके हैं. कहीं भूख, प्यास के साथ किसी को छत भी नसीब नहीं. कहीं इससे भी बड़ा दुख है कि अपनों को खोने के बाद उन्हें आखिरी बार देखना. अपनी मां को खोने की खबर मुरकीम जब पैदल ही बनारस के लिए निकला तो दो दोस्त विवेक और प्रवीण भी साथ हो लिए.
तीनों युवक रायपुर से बनारस के पैदल निकले और कोरिया के बैकुंठपुर पहुंचे, जहां जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने युवकों से मिल कर पूरी जानकारी ली और उनके भोजन की व्यवस्था भी कराई. लॉकडाउन होने की वजह से इनको बनारस जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- COVID-19 outbreak: सीएम योगी ने उठाए अब तक ये बड़े कदम, लोगों से की घरों में रहने की अपील
एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने इनकी परेशानी देखी तो मीडिया को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर डोमन सिंह ने खुद जाकर जानकारी ली. भूखे प्यासे युवकों को भोजन कराए जाने और रुकवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीएम ने भी तीनों के रुकने और भोजन की व्यवस्था कराने की बात कही है.