लखनऊः रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण 16 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया था. अब फिर इनका संचालन शुरू हो गया है, लेकिन इनके ट्रप में कटौती की गई है. 28 फरवरी तक अब यह ट्रेन सप्ताह में कम ट्रिप लगाएंगी. इन ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और लखनऊ-आगरा फोर्ट समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.
इन दिनों पर निरस्त रहेंगी ट्रेन
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर ट्रेन 28 फरवरी तक हर बुधवार और रविवार को निरस्त रहेगी. आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर ट्रेन एक मार्च तक हर सोमवार और गुरुवार को संचालित नहीं होगी. सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन 28 फरवरी तक हर मंगलवार और नई दिल्ली-सहरसा वैशाली ट्रेन 28 फरवरी तक हर बुधवार को निरस्त रहेगी. आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन ट्रेन 28 फरवरी तक हर शनिवार, रविवार और लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट ट्रेन 28 फरवरी तक शनिवार और रविवार को रद रहेगी. झांसी-लखनऊ जंक्शन ट्रेन 28 फरवरी तक हर शनिवार, रविवार और लखनऊ जंक्शन-झांसी ट्रेन 28 फरवरी तक हर शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी. इसके अलावा मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन 24 फरवरी तक हर बुधवार और आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर ट्रेन 25 फरवरी तक हर गुरुवार को निरस्त रहेगी.
यात्रियों की बढ़ी दिक्कत
इन ट्रेनों के ट्रिप में कमी करने के साथ ही निरस्त करने के चलते यात्रियों को आने वाले दिनों में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वैसे ही कोरोना के कारण अभी रुटीन ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन ने शुरू नहीं किया है, ऐसे में लोगों को स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है.