लखनऊ: शुक्रवार को शहर में दो हादसों मे दो लोगो की सासें थम गईं. बीकेटी में ट्रक और डीसीएम में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में शाहजहांपुर निवासी ड्राइवर की मौत हो गई. वही एसजीपीजीआई में भर्ती दादा की तीमारदारी कर घर लौट रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मारी थी.
बीकेटी इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह तहसील के पास ट्रक और डीसीएम में भिड़ंत हो गई. हादसे में शाहजहांपुर निवासी ड्राइवर बबलू (32 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गुरुवार को बबलू सामान लेकर लखनऊ आया था और शुक्रवार को सुबह वापस लौटते वक्त लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Lucknow Road Accident) हो गयी.
साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत: इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि के मुताबिक जौनपुर निवासी आशुतोष सिंह (28 वर्ष) बेंगलुरु स्थित कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. वह बाराबंकी निवासी चाचा हरेंद्र कुमार सिंह के घर पहुंचे. वहां से एसजीपीजीआई में भर्ती दादा को देखने के लिए चाचा के साथ अस्पताल गये. देर रात चाचा-भतीजा बाइक से बाराबंकी लौटने लगे. सुशांत गोल्फ सिटी स्थित डीपीएस के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे आशुतोष और हरेंद्र सड़क पर गिर गये और बुरी तरह से घायल हो गए. आशुतोष की मौके पर मौत हो गई.
लखनऊ में सड़क हादसा होने के बाद आशुतोष के पास से एक मोबाइल फोन मिला. इसकी मदद से पुलिस ने पिता अशोक कुमार सिंह को सूचना दी. पिता ने बताया कि आशुतोष का रिश्ता तय हो चुका था. नवंबर में शादी होनी थी. उससे पहले यह हादसा हो गया. चाचा हरेंद्र की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 युवतियां और 2 युवक आपत्तिजनक सामाग्री के साथ गिरफ्तार