ETV Bharat / state

समाज कल्याण विभाग ने लगाया कैंप, बीबीएयू में विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप की समस्याएं हुईं दूर - विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप की समस्याएं

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में छात्रवृत्ति न मिलने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए बीटेक छात्रों के आंदोलन के बाद समाज कल्याण विभाग ने उनकी समस्या को हल करने के लिए विश्वविद्यालय में कैंप लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 2:15 PM IST

लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में छात्रवृत्ति न मिलने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए बीटेक छात्रों के आंदोलन के बाद समाज कल्याण विभाग ने उनकी समस्या को हल करने के लिए विश्वविद्यालय में कैंप लगाया. ज्ञात हो कि बीते सोमवार को बीटेक के विद्यार्थी छात्रवृत्ति ना आने के कारण आपनी ट्यूशन फीस जमा नहीं कर पाए थे. जिस कारण से विश्वविद्यालय प्रशासन में 12 दिसंबर से शुरू हुए सेमेस्टर परीक्षा से इन छात्रों को बाहर कर दिया था, जिसके बाद छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे. दो दिन चले अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कराकर छात्रों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद मंगलवार की देर रात छात्रों में अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग विश्वविद्यालय परिसर में कैंप लगाकर छात्रों की छात्रवृत्ति से जुड़ी सभी दिक्कतों को दूर किया.

बीबीएयू में विद्यार्थियों की सोशल मीडिया के माध्यम से मिली समस्याओं को हल करने के लिए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर कैम्पस में कैम्प लगवाया. ज़िला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ ने विश्वविद्यालय जाकर पीड़ित छात्रों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही इस मौके पर छात्रवृत्ति, आय प्रमाण पत्र सहित छात्रों की अन्य समस्याओं को अधिकारियों ने सुनने के साथ ही उसका समाधान भी किया.


समाज कल्याण मंत्री अरुण ने बताया कि अधिकारियों ने विद्यार्थियों की उन समस्याओं का मौके पर ही हल निकाल दिया, जिनका समाधान तत्काल हो सकता था. कैंप में करीब 127 विद्यार्थियों ने अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया. अधिकारियों ने 100 के करीब विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों की समस्याएं अभी हल नहीं हुई हैं, उनको जल्द ही हल करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कोविड को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट, डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दिए ये निर्देश

लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में छात्रवृत्ति न मिलने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए बीटेक छात्रों के आंदोलन के बाद समाज कल्याण विभाग ने उनकी समस्या को हल करने के लिए विश्वविद्यालय में कैंप लगाया. ज्ञात हो कि बीते सोमवार को बीटेक के विद्यार्थी छात्रवृत्ति ना आने के कारण आपनी ट्यूशन फीस जमा नहीं कर पाए थे. जिस कारण से विश्वविद्यालय प्रशासन में 12 दिसंबर से शुरू हुए सेमेस्टर परीक्षा से इन छात्रों को बाहर कर दिया था, जिसके बाद छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे. दो दिन चले अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कराकर छात्रों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद मंगलवार की देर रात छात्रों में अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग विश्वविद्यालय परिसर में कैंप लगाकर छात्रों की छात्रवृत्ति से जुड़ी सभी दिक्कतों को दूर किया.

बीबीएयू में विद्यार्थियों की सोशल मीडिया के माध्यम से मिली समस्याओं को हल करने के लिए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर कैम्पस में कैम्प लगवाया. ज़िला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ ने विश्वविद्यालय जाकर पीड़ित छात्रों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही इस मौके पर छात्रवृत्ति, आय प्रमाण पत्र सहित छात्रों की अन्य समस्याओं को अधिकारियों ने सुनने के साथ ही उसका समाधान भी किया.


समाज कल्याण मंत्री अरुण ने बताया कि अधिकारियों ने विद्यार्थियों की उन समस्याओं का मौके पर ही हल निकाल दिया, जिनका समाधान तत्काल हो सकता था. कैंप में करीब 127 विद्यार्थियों ने अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया. अधिकारियों ने 100 के करीब विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों की समस्याएं अभी हल नहीं हुई हैं, उनको जल्द ही हल करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कोविड को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट, डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.