लखनऊः श्मशान घाटों पर बड़ी संख्या में दफ्नाई गई डेड बॉडी से रामनामी चद्दर हटाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कि गंगा मैया ने प्रदेश की नाकामी को बेनकाब कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नदी के किनारे बड़ी संख्या में डेड बॉडी को दफनाया गया था और उन पर से रामनामी चद्दर हटाकर योगी सरकार संख्या को छुपाना चाहती थी. इसे गंगा मैया ने बेनकाब कर दिया. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता पावर नुमा चद्दर को हटाकर सरकार से खींच लेगी.
यह भी पढ़ें-यूपी सरकार की नाकामी के कारण मर रही प्रदेश की जनता: भदौरिया
योगी सरकार पूरी तरह से असफल
अनुराग भदौरिया ने कहा कि विगत 4 वर्षों में यदि प्रदेश की योगी सरकार ने धरातल पर भी कुछ काम किया होता तो इस तरह से कोविड संक्रमण के समय बड़ी संख्या में लोगों को बचाया जा सकता था. अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन के अभाव में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई और सरकार सिर्फ तमाशा देखती रही. श्मशान घाटों पर भी अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा. लोगों को अपने परिजनों की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कराने के लिए घंटो लाइन लगानी पड़ी. इससे समझा जा सकता है कि प्रदेश की जनता को लेकर यह सरकार कितना गंभीर है. अनुराग भदौरिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता हिसाब करने के लिए तैयार बैठी है.