ETV Bharat / state

योगी सरकार की नाकामी को गंगा मैया ने किया बेनकाब: अनुराग भदौरिया - sheets removed from the dead bodies on the banks of the ganga

गंगा के किनारे बड़ी संख्या में दफनाए गए डेड बॉडी से चद्दर उठाए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की नाकामियों को गंगा मैया ने उजागर कर दिया है.

अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता.
अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता.
author img

By

Published : May 26, 2021, 3:05 AM IST

लखनऊः श्मशान घाटों पर बड़ी संख्या में दफ्नाई गई डेड बॉडी से रामनामी चद्दर हटाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कि गंगा मैया ने प्रदेश की नाकामी को बेनकाब कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नदी के किनारे बड़ी संख्या में डेड बॉडी को दफनाया गया था और उन पर से रामनामी चद्दर हटाकर योगी सरकार संख्या को छुपाना चाहती थी. इसे गंगा मैया ने बेनकाब कर दिया. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता पावर नुमा चद्दर को हटाकर सरकार से खींच लेगी.

अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता.

यह भी पढ़ें-यूपी सरकार की नाकामी के कारण मर रही प्रदेश की जनता: भदौरिया



योगी सरकार पूरी तरह से असफल
अनुराग भदौरिया ने कहा कि विगत 4 वर्षों में यदि प्रदेश की योगी सरकार ने धरातल पर भी कुछ काम किया होता तो इस तरह से कोविड संक्रमण के समय बड़ी संख्या में लोगों को बचाया जा सकता था. अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन के अभाव में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई और सरकार सिर्फ तमाशा देखती रही. श्मशान घाटों पर भी अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा. लोगों को अपने परिजनों की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कराने के लिए घंटो लाइन लगानी पड़ी. इससे समझा जा सकता है कि प्रदेश की जनता को लेकर यह सरकार कितना गंभीर है. अनुराग भदौरिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता हिसाब करने के लिए तैयार बैठी है.

लखनऊः श्मशान घाटों पर बड़ी संख्या में दफ्नाई गई डेड बॉडी से रामनामी चद्दर हटाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कि गंगा मैया ने प्रदेश की नाकामी को बेनकाब कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नदी के किनारे बड़ी संख्या में डेड बॉडी को दफनाया गया था और उन पर से रामनामी चद्दर हटाकर योगी सरकार संख्या को छुपाना चाहती थी. इसे गंगा मैया ने बेनकाब कर दिया. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता पावर नुमा चद्दर को हटाकर सरकार से खींच लेगी.

अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता.

यह भी पढ़ें-यूपी सरकार की नाकामी के कारण मर रही प्रदेश की जनता: भदौरिया



योगी सरकार पूरी तरह से असफल
अनुराग भदौरिया ने कहा कि विगत 4 वर्षों में यदि प्रदेश की योगी सरकार ने धरातल पर भी कुछ काम किया होता तो इस तरह से कोविड संक्रमण के समय बड़ी संख्या में लोगों को बचाया जा सकता था. अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन के अभाव में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई और सरकार सिर्फ तमाशा देखती रही. श्मशान घाटों पर भी अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा. लोगों को अपने परिजनों की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कराने के लिए घंटो लाइन लगानी पड़ी. इससे समझा जा सकता है कि प्रदेश की जनता को लेकर यह सरकार कितना गंभीर है. अनुराग भदौरिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता हिसाब करने के लिए तैयार बैठी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.