लखनऊ: राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए तमाम योजनाएं अक्सर तैयार की जाती रहती हैं, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिखता. हालांकि अब नगर निगम कूड़ा निस्तारण के लिए स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सेंसर युक्त स्मार्ट डस्टबिन लगाने की तैयारी में है. डस्टबिन भरते ही नगर निगम की गाड़ी पहुंचेगी और उसे खाली करेगी. इस तरह की 500 डस्टबिन गोमती नगर के आरआर कार्यशाला में पहुंच चुकी हैं.
दरअसल शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सड़क के किनारे कूड़ादान तो रखवा दिए गए, लेकिन उसको समय से उठाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हुई. डस्टबिन भरने के बाद कई दिनों तक कूड़ा नहीं निकाला जाता है. इससे लोगों को बाहर कूड़ा फेंकना पड़ता है. वहीं जानवर भी कूड़ा बिखेर देते हैं. इस कारण डस्टबिन लगने का कोई फायदा नहीं हो रहा है. अब इस समस्या से निजात पाने के लिए लखनऊ नगर निगम ने स्मार्ट डस्टबिन लगाने की योजना बनाई है.
डस्टबिन भरते ही सेंसर देगा सूचना
इस स्मार्ट डस्टबिन की खास बात यह होगी कि इसमें एक चिप लगेगी. हर डस्टबिन का यूनिक कोड होगा. डस्टबिन में सेंसर भी लगाया जाएगा. जैसे ही डस्टबिन में कूड़ा भरेगा सेंसर संकेत देना शुरू कर देगा. इसे सीधे लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने कमांड एण्ड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. सेंटर में बैठा ऑपरेटर तत्काल नजदीक भ्रमण कर रही रिफ्यूज कलेक्टर (कूड़ा उठाने की विशेष गाड़ी) को संदेश भेजकर डस्टबिन को खाली करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएगा.
पहले चरण में 500 डस्टबिन विभिन्न स्थानों पर रखवायी जाएंगी. इसके बाद जरूरत के हिसाब से और डस्टबिन खरीदे जाएंगे. यह डस्टबिन स्मार्ट सिटी योजना के तहत मंगाई गयी हैं. इन्हें लगाने के लिए जगह चिह्नित किए जा रहे हैं.
अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त, लखनऊ