लखनऊ: प्रदेश के 75 जिलो में 1 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका(Corona vaccine) लगाया जाएगा. इस संबंध में शासन से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को आवश्यत दिशा-निर्देश दे दिए गए थे. इसी क्रम में राजधानी में 1 जून से होने वाले मेगा वैक्सीनेशन कैंप को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.इसके तहत इकाना स्टेडियम, छोटा इमामबाड़ा और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगेगा. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जायेंगें. हालांकि इस बार भी 18-44 वर्ष वालों को केवल कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield ) ही लगाई जायेगी. साथ ही दूसरी डोज लगवाने वालों को भी अब रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
रविवार सुबह 10 बजे खुलेगा पोर्टल
जिला वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि अगले हफ्ते के वैक्सीनेशन स्लॉट के लिए आज यानी रविवार सुबह 10 बजे से पोर्टल खुल जायेगा. बीते सप्ताह की तरह इस बार भी 18-44 वर्ष के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जायेगी. को-वैक्सीन की सेंटर से जितनी सप्लाई हो रही है, उसे उसी आधार पर इस्तेमाल किया जा रहा है. को-वैक्सीन केवल उन लोगों को लगाई जाएगी, जिनको दूसरी डोज लगनी है.
इसे भी पढ़ें-corona vaccine लगवाने से बचने के लिए ड्रामे कर रहे लोग, आप भी देखें वीडियो
तैयारियां लगभग पूरी
मेगा कैंप के लिए जरूरी तैयारियां अंतिम दौर में है. इसके लिए टीमों की संख्या के साथ जरूरी ट्रेनिंग आदि का काम पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. साथ ही डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 18-44 वर्ष वालों को वैक्सीन की सेकेंड डोज लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद ही वे अपने सेंटर पर जाकर दूसरी डोज लगवा सकेंगे. केवल 45 साल से ऊपर वालों को ही अभी ऑन स्पॉट जाकर वैक्सीनेट किया जाएगा. आगे नियमों में जो बदलाव होगा, उसी के अनुसार वैक्सीनेशन का काम किया जायेगा.