लखनऊ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब छात्र कुलपति प्रो. संजय सिंह के खिलाफ खड़े हो गए हैं. सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. ये छात्र प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ऑफलाइन कक्षाएं संचालित किए जाने की मांग उठा रहे हैं.
इन छात्रों की ओर से बीते शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया था. साथ ही, विश्वविद्यालय प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया. इसी के तहत, सोमवार को विश्वविद्यालय के अम्बेडकर भवन में बड़ी संख्या में छात्र धरने पर बैठे. इन्होंने कुलपति के विरोध में जमकर नारे बाजी की थी.
इसे भी पढ़ेंः बीबीएयू में पोस्टर विवाद, सिक्योरिटी इंचार्ज और कार्यवाहक प्रॉक्टर का वीडियो वायरल
कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. छात्र कुलपति के रवैया से काफी नाराज हैं. छात्रों का कहना है कि जब सारे विश्वविद्यालय यहां तक की प्राइमरी स्कूल भी खोल दिए गए हैं तो विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेस क्यों शुरू नहीं की जा रही हैं. छात्रों का कहना है कि उनकी ऑनलाइन क्लासेस चल रहीं हैं.
85 फीसदी छात्र गांव-देहात से हैं. गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की गंभीर समस्या है. ऐसे में पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के भीतर ऑफलाइन क्लासेस शुरू नहीं की गईं तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा. 2 मार्च को सभी छात्रों के लिए पहले छात्रों को विश्वास दिलाया था की विश्वविद्यालय परिसर खोल दिए जाएंगे लेकिन बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने इस फैसले को बदल दिया.
यह है विश्वविद्यालय का फैसला
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीते सप्ताह एक आदेश जारी किया गया था. इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आगामी 25 मार्च से प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर सभी अन्य कक्षाओं के लिए ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की गई. प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज ही संचालित की जाएंगी. ऑनलाइन एक्जाम भी होंगे. दूसरे सेमेस्टर में ऑफलाइन क्लासेज शुरू की जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप