लखनऊ: सूबे के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित नाथ ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने वाले संदिग्ध बदमाश का पुलिस ने रविवार को स्केच जारी कर दिया. आरोपी का स्केच सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज के आधार पर बनाया गया है. अब इसके आधार पर ही बदमाश की तलाश की जा रही है. पुलिस ने अपील की है कि स्केच से बदमाश की पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे पुरस्कार भी दिया जाएगा. मालूम हो कि 8 मार्च को असलाहों से लैस बदमाशों ने नाथ ज्वेलर्स में लूट की थी. बदमाशों ने व्यापारी और उनके बेटे को बंधक बनाकर लाखों रुपये के सोना-चांदी लूट ले गए थे.
![सीसीटीवी में कैद हुआ एक लुटेरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11009191_559_11009191_1615748385371.png)
दुकान में पहले एक बदमाश आया था
बदमाशों ने लूट की वारदात आशियाना के सेक्टर-एच एलडीए कॉलोनी स्थित नाथ ज्वेलर्स के यहां की थी. बदमाश तिजोरी में रखी 15 किलो चांदी, आधा किलो सोना और अन्य जवाहरात लूट ले गए थे. लुटेरों में से एक ने हेलमेट लगा रखी थी, जबकि दो मास्क लगाए थे. दुकान में पहले एक बदमाश दाखिल हुआ था. उसके दो साथी बाहर ही खड़े रहे थे. दुकान में घुसने वाले युवक ने व्यापारी दीपक से सोने की चेन दिखाने के लिए कहा था. दीपक बदमाश को ग्राहक समझकर जेवर दिखाने लगे.
बंधक बनाकर असलहे के बट से किए थे वार
दीपक बदमाश को चेन दिखा ही रहे थे कि इसी बीच बाहर खड़े दोनों युवक भी दुकान में आ गए. दोनों के हाथ में असलहे थे. इसके बाद बदमाशों ने दीपक को चारों तरफ से घेर लिया. दीपक ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने असलहे के बट से उनके सिर पर वार कर दिया. हमले से दीपक लहूलुहान हो गए थे. दीपक अभी बदमाशों से संघर्ष कर ही रहे थे कि स्कूल से उनका बेटा अर्णव वहां पहुंच गया. इस पर बदमाशों ने अर्णव को बंधक बनाकर उसके सिर पर असलहा तान दिया. इसके बाद बदमाशों ने दुकान से सोना और चांदी लूट लिए.