लखनऊः राजधानी में पिता की डांट से परेशान एक किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. घटना थाना ठाकुरगंज क्षेत्र आम्रपाली चौकी के पास स्थित रस्तोगी नगर की है.
ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर ठाकुरगंज पुलिस को 16 वर्षीय किशोर की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं ठाकुरगंज पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.