लखनऊः 19 दिसंबर 2019 को राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से लखनऊ पुलिस सक्रिय है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर राजधानी की पुलिस पूरे लखनऊ में मुस्तैद रही. पुराने लखनऊ की मस्जिद और कई क्षेत्रों पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी. बहरहाल इस शुक्रवार को प्रदर्शन से जुड़ी कोई घटना सामने नहीं आई.
एसएसपी ने दी जानकारी
हिंसक प्रदर्शन के बाद राजधानी लखनऊ की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से शांत है. लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए हैं. इसके बावजूद भी हम एहतियातन सक्रियता बनाए हुए हैं. पुलिस लगातार क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के संपर्क में है. लखनऊ में किसी अप्रिय घटना की उम्मीद नहीं की जा रही है. इसके बावजूद भी हम लगातार सक्रिय हैं. जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
इसे भी पढ़ेंः-लखनऊ: सीएम योगी ने अवैध निर्माण के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश
CAA के खिलाफ हुआ था हिंसक प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर 19 दिसंबर 2019 राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उपद्रवियों ने दो पुलिस चौकी को निशाना बनाया था. वहीं परिवर्तन चौक पर खड़ी मीडिया की चार ओवी वैन और एक दर्जन मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने कई मुकदमे दर्ज किए और 200 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद लखनऊ जिला प्रशासन ने हिंसक प्रदर्शन में शामिल 50 से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी किया है.