लखनऊ: दुष्कर्म के आरोपों में घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली पीड़िता को लेकर एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है. एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा ने बताया कि अभी तक की जांच में स्पष्ट है कि पीड़िता ने अपने साथियों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की डिमांड की थी, जिस पर FIR दर्ज करके पीड़िता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फ्लिपकार्ट से मगांया था विडियो बनाने के लिए चश्मा
चिन्मयानंद दुष्कर्म मामले में एक नया पहलू सामने आया है. कार में बनाया गया एक वीडियो एसआईटी के हाथ लगा है. इस वीडियो में पीड़िता और उसके सहयोगी पैसे की डिमांड करते हुए नजर आ रहे हैं. एसआईटी ने वीडियो की जांच कराई तो वीडियो सही पाया गया, जिसके बाद वीडियो के आधार आरोपी पीड़िता से बातचीत की गई तो उसने भी वीडियो में खुद के होने की पुष्टि की, जिसके बाद एसआईटी ने पीड़िता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: शहर में आई गुनाहों की बाढ़, एक माह में हुए 13 गोलीकांड
एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा ने राजधानी लखनऊ स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी तक जांच में स्पष्ट है कि पीड़िता ने अपने साथियों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की डिमांड की थी, जिस पर FIR दर्ज कराई गई है. एसआईटी प्रमुख ने बताया कि पीड़िता ने जांच के दौरान स्वीकारा है कि उसने वीडियो बनाने के लिए चश्मा फ्लिपकार्ट से मंगाया था, जिसमें लगे स्पाई कैमरे की मदद से उसने वीडियो बनाए थे.
एसआईटी पूरे मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर की गहनता से जांच कर रही है. अब तक की जांच में कई खुलासे हुए हैं. पीड़िता की ओर से बनाए गए वीडियो और कार में बनाए गए वीडियो सही पाए गए हैं. विभिन्न पहलुओं पर जांच चल रही है. जल्द ही एसआईटी की जांच किसी नतीजे पर पहुंचेगी.
-नवीन अरोड़ा, एसआईटी प्रमुख