लखनऊ: योगी सरकार के निर्देश पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. वहीं एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
6 असलहे बरामद करने के बाद दर्ज हुई थी FIR
एसटीएफ ने लखनऊ के महानगर थाने में अब्बास के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला पहले से दर्ज किया हुआ है. माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी अंतरराष्ट्रीय शूटर है. अब्बास अंसारी के बसंत कुंज नई दिल्ली स्थित आवास से लखनऊ पुलिस ने 6 असलहे बरामद किए थे. यही नहीं आरोपित के यहां से बड़ी मात्रा में कारतूस भी मिले थे.
तत्कालीन एसएसपी ने जालसाजी में की थी कार्रवाई
तत्कालीन एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर महानगर कोतवाली में दर्ज जालसाजी के मुकदमे में यह कार्रवाई की गई थी. इसकी क्राइम ब्रांच को विवेचना दी गई थी. अब्बास के घर से अलग-अलग बोर के कुल 441 कारतूस मिले थे. आरोपित के खिलाफ महानगर पुलिस ने दर्ज एफआइआर में धाराओं की बढ़ोतरी भी की है.