ETV Bharat / state

भाभी की पिटाई से नाराज ननद ने की आत्महत्या, पिता ने बहू-बेटे पर की कार्रवाई की मांग - Controversy in Bhabhi Nand in Lucknow

लखनऊ में ससुराल से मायके आई ननद की भाभी ने पिटाई कर दी. इससे आहत ननद ने जान दे दी. पुलिस ने पिता की शिकायत पर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

भाभी की पिटाई से नाराज ननद की आत्महत्या
भाभी की पिटाई से नाराज ननद की आत्महत्या
author img

By

Published : May 14, 2023, 6:44 PM IST

लखनऊ: जिले के ठाकुरगंज में रविवार को भाभी से विवाद के बाद ननद ने आत्महत्या कर ली. पिता ने बहू, बेटे और उसके ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पिता की शिकायत दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ठाकुरगंज के सरीपुरा कॉलोनी निवासी राम शंकर पाल के मुताबिक बेटा रजनीश व बहू सलोनी कई दिन से प्लॉट अपने नाम कराने के लिए अक्सर प्रताड़ित करते थे और उनके साथ मारपीट भी करते थे. गुरुवार को बेटा रजनीश के ससुराल घर आए थे. तभी शाम को हरदोई कासिमपुर में रहने वाली रामशंकर की बेटी रीता (25) भी अपने ससुराल से उनसे मिलने आई थी. रात में खाना खाकर रामशंकर, उनकी पत्नी सोनी और रीता बैठकर बात कर रहे थे.

रामशंकर का आरोप है कि इस बीच बेटा रजनीश व बहू सलोनी आकर झगड़ा करने लगे. बेटी रीता ने बीच-बचाव का प्रयास किया, जिसमें बहू सलोनी ननद रीता के बाल पकड़ते हुए उसे पहली मंजिल पर बने कमरे में ले गई और मारपीट करते हुए उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इससे आहत होकर रीता ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिस पर रीता को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान रीता की मौत हो गई. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, रीता का पति अनिल गाड़ी चालक हैं.

रविवार को रामशंकर ने थाने में अपने बेटे अनिल, बहू रीता और उसके मायके वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने बताया कि भाभी की पिटाई से आहत ननद रीता (25) ने आत्महत्या कर ली. पिता ने बेटे, बहू और उसके मायके वालों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग व उसके सिर पर चोट आई है. तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: Rape In Chandauli : बकरी चराने गई बच्ची संग किशोर ने किया दुष्कर्म, दो दिन में रेप की दूसरी वारदात

लखनऊ: जिले के ठाकुरगंज में रविवार को भाभी से विवाद के बाद ननद ने आत्महत्या कर ली. पिता ने बहू, बेटे और उसके ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पिता की शिकायत दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ठाकुरगंज के सरीपुरा कॉलोनी निवासी राम शंकर पाल के मुताबिक बेटा रजनीश व बहू सलोनी कई दिन से प्लॉट अपने नाम कराने के लिए अक्सर प्रताड़ित करते थे और उनके साथ मारपीट भी करते थे. गुरुवार को बेटा रजनीश के ससुराल घर आए थे. तभी शाम को हरदोई कासिमपुर में रहने वाली रामशंकर की बेटी रीता (25) भी अपने ससुराल से उनसे मिलने आई थी. रात में खाना खाकर रामशंकर, उनकी पत्नी सोनी और रीता बैठकर बात कर रहे थे.

रामशंकर का आरोप है कि इस बीच बेटा रजनीश व बहू सलोनी आकर झगड़ा करने लगे. बेटी रीता ने बीच-बचाव का प्रयास किया, जिसमें बहू सलोनी ननद रीता के बाल पकड़ते हुए उसे पहली मंजिल पर बने कमरे में ले गई और मारपीट करते हुए उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इससे आहत होकर रीता ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिस पर रीता को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान रीता की मौत हो गई. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, रीता का पति अनिल गाड़ी चालक हैं.

रविवार को रामशंकर ने थाने में अपने बेटे अनिल, बहू रीता और उसके मायके वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने बताया कि भाभी की पिटाई से आहत ननद रीता (25) ने आत्महत्या कर ली. पिता ने बेटे, बहू और उसके मायके वालों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग व उसके सिर पर चोट आई है. तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: Rape In Chandauli : बकरी चराने गई बच्ची संग किशोर ने किया दुष्कर्म, दो दिन में रेप की दूसरी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.