लखनऊ: राजधानी के चौक स्थित गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश वर्ष के उपलक्ष्य में सिख समुदाय ने भजन कीर्तन और लंगर कार्यक्रम का आयोजन किया. यह परंपरा पिछले 60 सालों से चली आ रही है.
सिख समुदाय ने किया दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
सिख समुदाय ने गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश सहित कई प्रदेशों के सिख समुदाय सहित अन्य समुदाय के लोग शामिल होंगे. इस प्रोग्राम में कीर्तन होगा, जिसमें लखनऊ के मशहूर कीर्तन जत्थे इस प्रोग्राम में आ रहे हैं. कीर्तन भजन के बाद यहां लंगर की व्यवस्था है. भजन कीर्तन में भाई वीर सिंह, तजिंदर सिंह इस प्रोग्राम में गुरुवाणी का गायन करेंगे.
इसे भी पढ़ें-ननकाना साहिब : सोनिया बोलीं - कार्रवाई के लिए पाक पर दबाव बनाए सरकार
इस प्रोग्राम में पूरे देश से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहकर गुरु जी की वाणी सुनेंगे और उनके विचारों को मानते हुए भाईचारे और सद्भाव के साथ रहने का काम करेंगे. सभी धर्मों में भाईचारे के साथ शांति से रहना चाहिए और मिलजुलकर सभी धर्म और समुदायों को देश में संप्रभुता के साथ रहना चाहिए.
-सुजीत सिंह,आयोजक