ETV Bharat / state

फिनिक्स मॉल में चला कोविड-19 हस्ताक्षर अभियान, लोगों ने पूछा कब आएगी वैक्सीन - कोविड-19 हस्ताक्षर अभियान

लखनऊ के फिनिक्स माॅल में लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. यह अभियान स्वास्थ्य विभाग और स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एकेडमिक एंड रिसर्च के सहयोग से चलाया गया.

फिनिक्स मॉल
फिनिक्स मॉल
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:51 PM IST

लखनऊ: डिप्टी सीएमओ केडी मिश्रा कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिनिक्स मॉल में हस्ताक्षर अभियान चलाया. स्वास्थ्य विभाग के हेल्प डेस्क पर लोगों को जानकारियां दी गई. डिप्टी सीएमओ केडी मिश्रा ने कहा कि शहर के सभी माॅल में अभिनय चला कर लोगों के एंटीजन टेस्ट किए जाएगें.

आलमबाग इलाके के फिनिक्स माॅल में लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. यह अभियान स्वास्थ्य विभाग और स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एकेडमिक एंड रिसर्च के सहयोग से चलाया गया. इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. केडी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमने वायरस की श्रृंखला तोड़ने में कामयाबी हासिल की है. इसमें हमें लखनऊ की जनता का भी बहुत सहयोग मिला है. उन्होंने वहां मौजूद नागरिकों से कहा कि अभी खतरा खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें उचित दूरी बना कर रहना है, साथ ही मुंह, नाक और कान को ढक कर रहना है और हमेशा मास्क लगाना है.

एंटीजन टेस्ट में सभी निगेटिव आए
अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां आए लोगों के एंटीजन टेस्ट किए. करीब 50 से ज्यादा लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. डिप्टी सीएमओ एके त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान शहर के सभी मॉल में चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक सीरीज़ के तहत माॅल में आने वाले सभी लोगों की एंटीजन जांच की जाएगी.

लखनऊ: डिप्टी सीएमओ केडी मिश्रा कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिनिक्स मॉल में हस्ताक्षर अभियान चलाया. स्वास्थ्य विभाग के हेल्प डेस्क पर लोगों को जानकारियां दी गई. डिप्टी सीएमओ केडी मिश्रा ने कहा कि शहर के सभी माॅल में अभिनय चला कर लोगों के एंटीजन टेस्ट किए जाएगें.

आलमबाग इलाके के फिनिक्स माॅल में लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. यह अभियान स्वास्थ्य विभाग और स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एकेडमिक एंड रिसर्च के सहयोग से चलाया गया. इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. केडी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमने वायरस की श्रृंखला तोड़ने में कामयाबी हासिल की है. इसमें हमें लखनऊ की जनता का भी बहुत सहयोग मिला है. उन्होंने वहां मौजूद नागरिकों से कहा कि अभी खतरा खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें उचित दूरी बना कर रहना है, साथ ही मुंह, नाक और कान को ढक कर रहना है और हमेशा मास्क लगाना है.

एंटीजन टेस्ट में सभी निगेटिव आए
अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां आए लोगों के एंटीजन टेस्ट किए. करीब 50 से ज्यादा लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. डिप्टी सीएमओ एके त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान शहर के सभी मॉल में चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक सीरीज़ के तहत माॅल में आने वाले सभी लोगों की एंटीजन जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.