लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल को क्षेत्र भर के लगभग सभी मंदिर और देवस्थान पूर्ण रूप से भक्तों के लिए बंद रहे. अधिकतर मंदिरों में पुजारियों ने सुबह की बेला में हनुमान जी का पूजन कर मंदिर के कपाट बंद कर दिए, जबकि हर साल ज्येष्ठ माह में भक्त मंगलवार को विधि-विधान से पूजन कर दिव्य भंडारों का आयोजन करते हैं.
ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थगित रहे. लोगों ने अपने घरों में पूजन कर बड़ा मंगल मनाया. मंगलवार को क्षेत्र में गोपेश्वर गोशाला में राजा स्वरूप में विराजमान चिंताहरण हनुमान जी के दरबार में ब्रह्म मुहूर्त में दिव्य और मनमोहक श्रृंगार कर आरती उतारी गई.
पंडित लव कुश बाजपेई ने सुबह प्रथम पूजन के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए. गोशाला परिवार के प्रबंधक उमाकांत गुप्ता के अनुसार लॉकडाउन का पालन करते हुए मंदिर को बंद रखा गया. इस अवसर पर गोशाला परिवार में पल रही गायों की पूजा के साथ ही बड़ा मंगल बनाया गया. गोशाला परिवार के सदस्य पंकज गुप्ता, शैलेंद्र पांडे, विश्वनाथ गुप्ता, सोनू सिंह, मुनींद्र भूपेंद्र ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सुबह गोपूजा और भंडारा आयोजित किया.
क्षेत्र भर के गांव के मंदिरों पर सुंदरकांड और भंडारों का आयोजन नहीं किया गया. पंडित लव कुश बाजपेई ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को भक्तों की ओर से हनुमान जी को नए वर्ष वस्त्र और श्रृंगार की व्यवस्था की गई है. इसमें बारी-बारी से भक्त अपने मंगलवार का इंतजार कर रहे हैं. इस माह की सभी चारों मंगल को भगवान के श्रृंगार बुक हो चुके हैं. भक्तों की ओर से श्रृंगार की सामग्री पुजारी को दी जाएगी. भक्तों के लिए मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा.