लखनऊ: नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने के बाद चर्चा में आया भारतीय जनता पार्टी का पूर्व नेता श्रीकांत त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पहुंच बना चुका था. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उसकी तस्वीर वायरल है. इसके अतिरिक्त किसान मोर्चा के अहम पदों पर पर भी श्रीकांत त्यागी रहा है. भारतीय जनता पार्टी भले ही उससे कोई भी संबंध होने से इनकार करे लेकिन अनेक वायरल तस्वीरें और किसान मोर्चा में होने के उसके सुबूत समाजवादी पार्टी की ओर से प्रस्तुत किए गए हैं.
सपा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी लगातार श्रीकांत त्यागी के साथ अपने संबंधों को नकार रही है. भारतीय जनता किसान मोर्चा की ओर से बाकायदा बयान जारी करके श्रीकांत त्यागी से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया गया.
बता दें कि श्रीकांत त्यागी ने नोएडा में अपनी सोसाइटी में बीते रोज एक महिला के साथ अभद्र और अश्लील भाषा में बात की थी. उन्होंने महिला के साथ गाली गलौज की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद त्यागी के खिलाफ नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि श्रीकांत त्यागी से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. वह पार्टी में नहीं हैं. जैसे ही भारतीय जनता पार्टी ने श्रीकांत त्यागी से किनारा किया समाजवादी पार्टी अनेक ऐसे सुबूत लेकर सामने आ गई जिसमें त्यागी के भारतीय जनता पार्टी के रिश्ते सामने आ रहे थे.
पढ़ेंः सांसद अतुल राय के बरी होने पर बोले अमिताभ ठाकुर, मुझे भी चाहिए न्याय
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी व सूची पोस्ट की. इसमें किसान मोर्चा के उत्तर प्रदेश में संयोजक के तौर पर श्रीकांत त्यागी का नाम दर्ज था. इसके अलावा श्रीकांत त्यागी के किसान मोर्चा में शामिल होने संबंधित और उनको पद दिए जाने के अनेक साक्षर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाते रहे, जिसमें एक तस्वीर भी शामिल है. श्रीकांत त्यागी जेपी नड्डा के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर खिंचवा रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस तस्वीर में श्रीकांत त्यागी के साथ मिलते नजर आ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप