ETV Bharat / state

सोनिया गांधी बताएं, अपने बयानों से राहुल गांधी क्या संदेश देना चाहते हैं: श्रीकांत शर्मा - राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 'रेप इन इंडिया' बयान देने पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिना सोचे कुछ भी बोलने की राहुल गांधी को आदत पड़ गई है. देश की जनता जानना चाहती है कि राहुल गांधी अपने बयानों से क्या संदेश देना चाहते हैं.

etv bharat
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:17 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर संसद से लेकर बाहर तक बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर भाजपा लगातार राहुल गांधी पर जुबानी हमले कर रही है. वहीं अब ऊर्जा मंत्री ने भी राहुल के इस बयान पर पलटवार किया है.

ऊर्जा मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.

'बयान वीर हैं राहुल गांधी'
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बयान वीर हैं. वह बिना सोचे समझे बयान देते हैं. साथ ही कहा कि हम लोग 'मेक इन इंडिया' की बात करते हैं, वह 'रेप इन इंडिया' की बात करते हैं, जो बहुत ही शर्मनाक बात है. मुझे लगता है कि उनकी देश में जो करारी हार हुई है, उससे इस प्रकार उलूल-जुलूल बातें कर रहे हैं.

'राहुल गांधी हैं कि मानते नहीं'
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को ऐसे बयानों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी हिदायत दी है. यहां तक कि उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है. कई राज्यों में मानहानि के मुकदमे भी राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे हैं, लेकिन यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी राहुल गांधी हैं कि मानते नहीं.

'सोनिया गांधी दें स्पष्टीकरण'
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिना सोचे समझे बोलना राहुल गांधी की आदत सी हो गई है. इतने संवेदनशील विषय पर वह भाषण दे रहे थे, जहां पूरा देश मेक इन इंडिया को लेकर काम कर रहा है. वहीं राहुल गांधी कहीं न कहीं 'रेप इन इंडिया' की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी क्या कहना चाहते हैं, देश को क्या संदेश देना चाहते हैं, उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए. इनके साथ ही सोनिया गांधी जी को भी स्पष्ट करना चाहिए कि राहुल गांधी देश को क्या संदेश देना चाहते हैं. उनका स्पष्टीकरण इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वह कांग्रेस की अध्यक्ष होने के साथ-साथ एक महिला भी हैं.

ये भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ समेत 17 जिलों में नेतृत्व विहीन है कांग्रेस

क्या कहा था राहुल गांधी ने
दरअसल राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा के दौरान देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि मेक इन इंडिया का नारा अब 'रेप इन इंडिया' में तब्दील हो गया है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देश के हर कोने से उन पर हमला शुरू कर दिया. संसद में स्मृति ईरानी समेत सभी बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की है.

लखनऊ: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर संसद से लेकर बाहर तक बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर भाजपा लगातार राहुल गांधी पर जुबानी हमले कर रही है. वहीं अब ऊर्जा मंत्री ने भी राहुल के इस बयान पर पलटवार किया है.

ऊर्जा मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.

'बयान वीर हैं राहुल गांधी'
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बयान वीर हैं. वह बिना सोचे समझे बयान देते हैं. साथ ही कहा कि हम लोग 'मेक इन इंडिया' की बात करते हैं, वह 'रेप इन इंडिया' की बात करते हैं, जो बहुत ही शर्मनाक बात है. मुझे लगता है कि उनकी देश में जो करारी हार हुई है, उससे इस प्रकार उलूल-जुलूल बातें कर रहे हैं.

'राहुल गांधी हैं कि मानते नहीं'
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को ऐसे बयानों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी हिदायत दी है. यहां तक कि उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है. कई राज्यों में मानहानि के मुकदमे भी राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे हैं, लेकिन यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी राहुल गांधी हैं कि मानते नहीं.

'सोनिया गांधी दें स्पष्टीकरण'
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिना सोचे समझे बोलना राहुल गांधी की आदत सी हो गई है. इतने संवेदनशील विषय पर वह भाषण दे रहे थे, जहां पूरा देश मेक इन इंडिया को लेकर काम कर रहा है. वहीं राहुल गांधी कहीं न कहीं 'रेप इन इंडिया' की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी क्या कहना चाहते हैं, देश को क्या संदेश देना चाहते हैं, उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए. इनके साथ ही सोनिया गांधी जी को भी स्पष्ट करना चाहिए कि राहुल गांधी देश को क्या संदेश देना चाहते हैं. उनका स्पष्टीकरण इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वह कांग्रेस की अध्यक्ष होने के साथ-साथ एक महिला भी हैं.

ये भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ समेत 17 जिलों में नेतृत्व विहीन है कांग्रेस

क्या कहा था राहुल गांधी ने
दरअसल राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा के दौरान देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि मेक इन इंडिया का नारा अब 'रेप इन इंडिया' में तब्दील हो गया है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देश के हर कोने से उन पर हमला शुरू कर दिया. संसद में स्मृति ईरानी समेत सभी बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की है.

Intro:लखनऊ: राहुल गांधी अपने बयानों से क्या संदेश देना चाहते हैं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बताएं: श्रीकांत शर्मा

लखनऊ। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर संसद से लेकर बाहर तक बवाल मचा हुआ है। भजपा राहुल गांधी पर हमले कर रही है। योगी सरकार के प्रवक्ता ने भी उन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बिना सोचे कुछ भी बोलने की उन्हें आदत पड़ गयी है। देश की जनता जानना चाहती है कि राहुल गांधी अपने बयानों से क्या संदेश देना चाहते हैं एक महिला होने के नाते सोनिया गांधी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।


Body:योगी सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बयान वीर हैं। वह बिना सोचे समझे बयान देते हैं। हम लोग मेक इन इंडिया की बात करते हैं। वह रेप इन इंडिया की बात करते हैं। जो बहुत ही शर्मनाक बात है। मुझे लगता है उनकी देश में करारी हार हुई है। इससे इस प्रकार उलूल जुलूल बात कर रहे हैं। ऐसे बयानों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें हिदायत दी है। उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है। कई राज्यों में मानहानि के मुकदमे भी राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे हैं। लेकिन यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी राहुल गांधी हैं कि मानते नहीं।

योगी सरकार के प्रवक्ता कहते हैं कि बिना सोचे समझे बोलना गांधी की आदत सी हो गई है। इतने संवेदनशील विषय पर वह भाषण दे रहे थे। जहां पूरा देश मेक इन इंडिया को लेकर काम कर रहा है। वहीं राहुल गांधी कहीं न कहीं रेप इन इंडिया की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी क्या कहना चाहते हैं। देश को क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। इनके साथ ही सोनिया गांधी जी को भी स्पष्ट करना चाहिए कि राहुल गांधी देश को क्या संदेश देना चाहते हैं। उनका स्पष्टीकरण इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वह कांग्रेस की अध्यक्ष होने के साथ-साथ एक महिला भी हैं।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा के दौरान देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि मेक इन इंडिया का नारा अब रेप इन इंडिया में तब्दील हो गया है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देश के हर कोने से उन पर हमला शुरू कर दिया। संसद में स्मृति ईरानी समेत सभी बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर जमकर बरसीं और माफी की मांग की।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.